सांदीपनि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केन्द्र बनकर उभरे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

- Advertisement -
Ad imageAd image
Sandipani schools should emerge as centres for the all-round development of students: Chief Minister Dr. Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण और रोजगार परक शिक्षा ही किसी देश की मजबूती का आधार है। बेहतर शिक्षा के बूते ही भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र बनकर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारी वसुधैव कुटुबंकम की भावना से ऋषि-मुनियों के काल में भारतीय ज्ञान से दुनिया के कई देश प्रकाशमान हुए थे। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत का स्वर्णिम काल चल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा और सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए संकल्पित है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के सभी शिक्षकों एवं छात्रों को गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुभकामानाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में 369 सांदीपनि विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जहां शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र बनकर उभरे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए महू, देवास, नरसिंहपुर के विद्यालयों को बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन विकास के लिए 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कुलगुरु की संज्ञा दी गई है, क्योंकि गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे।

प्रतीक स्वरूप 50 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को नि:शुल्क साइकिल वितरण के 2 दिवसीय अभियान का शुभारंभ करते हुए 50 विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें वितरित कीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विद्यार्थियों ने एक धुन में साइकिल की घंटी बजाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिवादन किया। अभियान के पहले दिन विभिन्न जिलों में विद्यार्थियों को 4 लाख 30 हजार साइकिलें बांटी गईं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में गुरुजनों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए शिक्षक श्री मनोज सोहनी, श्री देवेंद्र बंसल, डॉ. एस.के. पाल, श्री मनोज कौशल, श्री सुरीत दास बनोथे, श्रीमती शुभांगी नामड़े, श्रीमती सारिका शर्मा, श्रीमती वंदना रामचंदानी, श्री योगेश विश्नोई और श्रीमती बख्तौर खान को अंगवस्त्र एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांदीपनि विद्यालय पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया।

प्रधानमंत्री को 27 देशों का सर्वोच्च सम्मान मिलना देशवासियों को करता है गौरवान्वित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री श्री मोदी को नामीबिया, ब्राजील, त्रिनिदाद और टोबैगो तथा घाना के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा अपने देश का प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान दिए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। भारत हर क्षेत्र में विकास करते हुए आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री को 27 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना 140 करोड़ देशवासियों को गौरवान्वित करता है।

झाबुआ और रतलाम सांदीपनि विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विरासत के साथ विकास की भावना से प्रदेश के सर्व सुविधायुक्त विद्यालय अब महर्षि सांदीपनि के नाम से पहचान बना रहे हैं। इन विद्यालयों में बच्चों के आवागमन के लिए शासकीय बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। दूसरी ओर, पात्र स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने के लिए राज्य सरकार साइकिलें बांट रही है। ये साइकिलें हमारी आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं। इनसे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। सरकार अगले सत्र में बच्चों को यूनिफॉर्म तैयार करवा कर बांटेगी। साथ ही अगले वर्ष 75 प्रतिशत तक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लगभग 1 लाख लैपटॉप बांटे जाएंगे। प्रदेश सरकार मेधावी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी भी वितरित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस वर्ष झाबुआ और रतलाम सांदीपनि विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला। दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया।

 उज्जैन में प्रारंभ होगा आईआईटी का सेटैलाइट सेंटर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्कूलों के उन्नयन के साथ प्रदेश के 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में भी नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जहां विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी उद्देश्य से उज्जैन में आईआईटी का सेटैलाइट सेंटर प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग का विलय कर मेडिकल एजुकेशन एवं हेल्थ सेक्टर में नवाचार किया है। सरकार छोटे शहरों में मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दे रही है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश में आगामी 2 वर्ष के अंदर एमबीबीएस की सीटें 10 हजार हो जाएंगी। मध्यप्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है, जहां नीट पास करने के बाद सरकार मेडिकल एजुकेशन के लिए विद्यार्थियों को भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी केवल नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले भी बनें। डॉक्टर बनकर छोटे शहरों में अस्पताल खोलें, राज्य सरकार इसके लिए भी 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान कर रही है। सरकार युवाओं के स्वावलंबन के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति में नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है। भारतीय समाज में उनका अलग ही स्थान है। प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 2029 तक देश की बहनों को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को छात्रा संतोषी साहू ने हस्तनिर्मित पोर्ट्रेट भेंट किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय के 36 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। शाला परिसर में आगमन पर विद्यार्थियों द्वारा बैंड की धुन पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा संतोषी साहू ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को हस्तनिर्मित पोर्ट्रेट भेंट कर उनका अभिवादन किया और कुमारी दीप्ति उईके ने गुरुवंदना की मनमोहक प्रस्तुत दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के बच्चों का साकार कर रहे हैं सपना : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह

स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि गुरुपूर्णिमा हमारे लिए अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन है। बच्चों के जीवन पर अपने शिक्षक का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है। एक शिक्षक ही उन्हें काबिल बनाने का कार्य करता है। सभी बच्चों को गुरु और शिक्षकों के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विरासत के साथ विकास को मूलमंत्र बनाया है। आज बच्चों का सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अत्याधुनिक सांदिपनि विद्यालय की कल्पना की है। बच्चों को खुशी होगी कि उनके स्कूल का नाम महर्षि सांदीपनि आश्रम के नाम पर रखा गया है। नाम हमारे आचरण और परंपरा को इंगित करता है। नाम किसी के बारे में विचारधारा निर्माण का कार्य करता है।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सांदीपनि विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नई शिक्षा नीति में रोजगारमूलक, बेहतर भविष्य निर्माण पर बल दिया गया है। आज से प्रदेश स्तर पर बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल वितरण कार्य प्रारंभ हो रहा है। राज्य सरकार ने सत्र की शुरुआत से पहले किताबें और यूनिफॉर्म वितरित की है। विद्यार्थियों को लैपटॉप, स्कूटी भी बांटी जा रही हैं। कार्यक्रम में विधायक श्री भगवान दास सबनानी और महापौर श्रीमती मालती राय, श्री रवीन्द्र यति सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a comment
- Advertisement -
Ad imageAd image

सोना ₹391 बढ़कर ₹98,687 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹1.14 लाख प्रति किलो पर पहुंची

आज (30 जुलाई) सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अमेरिका में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन का जलवा: चीन से आगे निकला भारत, मैन्युफैक्चरिंग में 240% की बढ़ोतरी

भारत ने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात में ऐतिहासिक छलांग लगाई है। अमेरिका

IND vs PAK: क्या होगा अगर भारत-पाकिस्तान का WCL सेमीफाइनल नहीं हुआ? जानिए पूरी डिटेल

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का सेमीफाइनल राउंड शुरू होने वाला है

रवींद्र जडेजा का बड़ा रिकॉर्ड: 4000 रन और 300 विकेट पूरे करने से बस एक कदम दूर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में

नासा-इसरो का निसार मिशन: जानें क्यों है खास और कैसे बदलेगा धरती की निगरानी का तरीका

भारत और अमेरिका की साझेदारी आज अंतरिक्ष विज्ञान में एक नया इतिहास

वकीलों के बीच SDM ने खुद लगाई उठक-बैठक, जानें क्या था पूरा मामला

BY: Yoganand shrivastva उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ अब यूट्यूब पर: 1 अगस्त से घर बैठे सिर्फ ₹100 में देखें

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म सितारे जमीन

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता: अलकायदा मॉड्यूल की मास्टरमाइंड महिला गिरफ्तार

BY: Yoganand Shrivastva अहमदाबाद। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात

आवारा कुत्तों का कहर: टहलने निकले बुजुर्ग पर हमला, अस्पताल में दम तोड़ा

BY: Yoganand Shrivastva बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली इलाके में

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन शिवशक्ति: पुंछ में 2 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार तेज हो रही

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया Study Mode, गूगल जेमिनी को देगा कड़ी टक्कर

OpenAI लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स पेश कर रहा है।

GSLV-F16 और NISAR का ऐतिहासिक प्रक्षेपण आज: जानें समय, महत्व और खासियतें

भारत और अमेरिका आज अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में एक नया अध्याय

WCL 2025 Semifinal: भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत तय, देखें शेड्यूल और टीमों की स्थिति

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अपने निर्णायक चरण में पहुंच चुका

रूस के कामचटका में 8.7 तीव्रता का भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी लहरें; जापान और अमेरिका में अलर्ट

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार सुबह 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह कौन? जानिए तीन बड़े विकल्प

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब

महिंद्रा ला रही है Electric Thar: जानें कब होगा लॉन्च और क्या होंगी खासियतें

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सबसे चर्चित और पॉपुलर SUV Thar को अब

47 की उम्र में सईद अजमल ने झटके 6 विकेट, WCL 2025 में पाकिस्तान की बड़ी जीत

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में 29 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस

एमपी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात: सेना तैनात, 12 जिलों में अलर्ट और स्कूलों की छुट्टी

मध्यप्रदेश में लो-प्रेशर एरिया और दो ट्रफ के कारण लगातार भारी बारिश