Report By: Mukul Sharma, Edit By: Priyanshi Soni
Sagar: सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र से दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीच सड़क एक मजदूर को रोककर तीन दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी और अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sagar: मंत्री का शागिर्द बताकर रौब, सरेआम की मारपीट
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने वाले खुद को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल का शागिर्द बताते हैं। इसी रौब के दम पर उन्होंने खुलेआम कानून को चुनौती देते हुए युवक पर हमला किया। हमला इतना गंभीर था कि पीड़ित के शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान मौजूद हैं।
पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
गौरझामर निवासी भैयालाल पटेल ने बताया कि गोविंद लोधी, उत्तम लोधी और शशि लोधी ने सट्टे के पैसों को लेकर पहले भी उसे धमकाया था। पांच महीने पहले घर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। बाद में गांव के लोगों की मध्यस्थता से पैसे देकर राजीनामा हुआ था।
जातिगत अपमान और धमकियों का आरोप
पीड़ित का कहना है कि कोई गलती न होने के बावजूद उसके साथ जातिगत अपमान किया गया और बेरहमी से पीटा गया। इलाज के लिए देवरी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा उचित उपचार न देने का भी आरोप लगाया गया है। अब आरोपी रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।
मामूली धाराओं में केस दर्ज, सवालों में पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिससे पीड़ित को न्याय न मिलने की आशंका है। भैयालाल पटेल ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस जांच में जुटी, वीडियो बना अहम सबूत
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। अब देखना होगा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिला पाती है या नहीं।





