रिपोर्टर: रतन कुमार मंडल
जामताड़ा के समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक की अध्यक्षता सांसद नलिन सोरेन ने की। इस जिला-स्तरीय समीक्षा बैठक में विधायक व राज्य सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, उपायुक्त रवि आनंद, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत अतिथियों का पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर सम्मानित करने से हुई, और समापन पर प्रतीक चिन्ह वितरित किए गए। समीक्षा के दौरान पेयजल, स्वच्छता, राजस्व, भू-अर्जन, सड़क, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पशुपालन, खनन और विद्युत विभागों की योजनाओं की प्रगति का बारीकी से आकलन किया गया ।
विभागवार सख्त निर्देश
- पेयजल विभाग: करमाटांड़ जलापूर्ति योजना में केवल 32% काम पूरा होना कारण बना संवेदक पर कार्रवाई करने हेतु ।
- भू-अर्जन: लंबित मुआवजा शीघ्र जमा करने को कहा ताकि सड़क निर्माण प्रभावित न हो।
- ग्रामीण कार्य: मधुबन मार्ग योजना में ठेकेदार की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश।
- आंगनबाड़ी: संचालन और अतिक्रमण संबंधी मामलों का तत्काल समाधान करने की बात कही गई।
- पशुपालन: लाभार्थी वितरण शिविरों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश।
- खनन: मंत्री डॉ. अंसारी ने बाजरा घाट में अवैध बालू उत्खनन पर सख्त रोक लगाने को कहा।
- शिक्षा: क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारियों को स्थितियों का निरीक्षण करने और सुधार की जिम्मेदारी दी गई।
- स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन: ब्लीचिंग, स्प्रे और आपदा राहत में तत्परता बनाए रखने पर जोर।
सांसद नलिन सोरेन का बयान
नलिन सोरेन ने कहा,
“जनहित योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक पहुँचना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की समय‑बद्ध एवं गुणवत्ता‑पूर्ति सुनिश्चित करें।
फंड की कमी पर नाराजगी
कई जनप्रतिनिधियों ने विभागों की ढिलाई और योजनाओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि
“फंड की कमी के कारण कोई भी योजना बाधित नहीं होनी चाहिए।”
इस पर सभी विभागों को सुनियोजित वित्तीय प्रबंधन का पालन करने का निर्देश दिया गया।