PM Vidya Lakshmi Yojana: मोदी कैबिनेट में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी मिल गई है। अब किसी भी स्टूडेंट्स का अच्छे इंस्टीट्यूट से पढ़ने का सपना पैसों की वजह नहीं टूटेगा। केंद्र सरकार की ओर से 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। हालांकि ये उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होगी।
क्या है ये पीएम विद्यालक्ष्मी योजना
इसके बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “आज कैबिनेट में शिक्षा विभाग के एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकृति दी गई है। यह प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना है जिसके तहत देश की 1 लाख मेधावी विद्यार्थियों के लिए 10 लाख तक का शिक्षा लोन दिया जाएगा, जिसमें रियायत भी दी जाएगी। उसमें दो-तीन मुख्य बातें हैं। देश की 860 NIRF रैंक संस्थानों में अगर कोई विद्यार्थी पढ़ना चाहता है और उसे आर्थिक मदद चाहिए तो ये लोन उपयुक्त होगा। इसके लिए कोई गारंटर भी नहीं चाहिए होगा। कुल मिलाकर 3600 करोड़ रुपये के आर्थिक अनुदान की भी व्यवस्था की गई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का जो सपना है, उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
UGC अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने पीएम मोदी का जताया आभार
वहीं, UGC अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया है। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इस योजना के तहत, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के हमारे छात्रों को 7.5 लाख तक का लोन मिलेगा। छात्र इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसमें किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं है। इससे कई छात्रों को फ़ायदा होगा। हमें उम्मीद है कि इस योजना के ज़रिए सामाजिक और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।”
कैसे मिलेगा इस योजना का फायदा?
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे। अश्वनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि वेरीफिकेशन डिजीलॉकर जैसे माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर साल 1 लाख विद्यार्थियों को पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत लोन दिया जाएगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए विद्यालक्ष्मी पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/ पर जाकर करना होगा।