BY: Yoganand Shrivastava
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा लुक साझा किया है जिसने फैंस के साथ-साथ रणवीर सिंह को भी हैरान कर दिया। ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया इस बार अपने पारंपरिक अंदाज में मॉडर्न ट्विस्ट के साथ नजर आए। लाल सलवार और हरे रंग के लंबे ब्लेज़र में उनका स्टाइलिश अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पंकज ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक नई शुरुआत… किसी दिलचस्प चीज़ की शुरुआत है। आपको ये वाइब कैसा लगा?” इस नए लुक में उनका आत्मविश्वास और रॉयल स्टाइल दोनों झलक रहे हैं।
तस्वीरों में पंकज ने डार्क ग्रीन मखमली शेरवानी जैकेट के साथ ब्लैक कढ़ाईदार शर्ट पहनी है, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की खूबसूरत डिटेलिंग है। फैंस और सेलेब्रिटीज दोनों ने उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ की। रणवीर सिंह ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा— “अरे गुरुजी! हम सुधर गए और आप बिगड़ गए!” वहीं अभिनेता गुलशन देवैया ने लिखा— “ओए पंकी ओए सर सर सर!” और सिंगर हर्षदीप कौर ने कमेंट किया— “ओहू, क्या बात है!”
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन द डिनो’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने कोंकणा सेन शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान भी शामिल थे। इसके अलावा, वे ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को फिर प्रभावित कर चुके हैं। जल्द ही पंकज त्रिपाठी ‘मिर्जापुर’ के नए सीजन और ‘पारिवारिक मनोरंजन’ नामक फिल्म में अदिति राव हैदरी के साथ दिखाई देंगे।