रिपोर्टर: ज्योति खंडेलवाल, EDIT BY: MOHIT JAIN
पलवल में पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तारी
पलवल। पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में पुलिस ने यूट्यूबर वसीम अकरम और तौफीक को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी वीज़ा सुविधा के नाम पर लोगों से रकम वसूलते थे और इसका कुछ हिस्सा पाकिस्तान स्थित अधिकारियों तक पहुंचाते थे।
पुलिस जांच में उजागर हुआ नेटवर्क और पैसों की रफ्तार

क्राइम ब्रांच पलवल की जांच में खुलासा हुआ कि वसीम अकरम, जो कि यूट्यूबर भी हैं और उनके कई सोशल मीडिया अकाउंट हैं, और तौफीक, जो लंबे समय से पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़े थे, इस नेटवर्क के मुख्य सदस्य रहे। वसूले गए पैसे का एक हिस्सा पाकिस्तान में तैनात अधिकारी दानिश को दिया जाता था, जो इसे भारत में आने वाले आईएसआई एजेंटों तक पहुंचाता था। इस माध्यम से एजेंटों को भारत में रहकर नेटवर्क फैलाने और आर्थिक सहायता प्राप्त करने का लाभ मिलता था।
जांच में यह भी पता चला कि यह नेटवर्क केवल पैसों की वसूली और जासूसी तक सीमित नहीं था। इसके जरिए भारत में आईएसआई एजेंटों की पैठ मजबूत करने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस अभी कई संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है और आगामी दिनों में उनसे पूछताछ और गिरफ्तारी की संभावना है।
पुलिस ने बताया कि तौफीक को पांच दिन की रिमांड के बाद जेल भेजा गया, जबकि वसीम अकरम को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। इस मामले की पूरी जानकारी पलवल सीआईए इंचार्ज दीपक गुलिया ने दी।