
Isa Ahmad
सोनभद्र। दीपावली की रात जहां पूरा देश दीपों की रोशनी में डूबा हुआ था, वहीं सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के लाल टावर गांव में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां 21 वर्षीय एक युवक दीपावली की शाम पिता से नाराज होकर हाई वोल्टेज बिजली के टॉवर पर चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने पिता से दीपावली के दिन कुछ पैसों की मांग की थी। गरीब पिता ने जेब से केवल 20 रुपए निकालकर बेटे को दिए, जो उसे नागवार गुजरे। इसी बात पर नाराज होकर युवक गांव के पास स्थित उस टॉवर पर चढ़ गया, जिससे दिल्ली तक बिजली की आपूर्ति होती है।
घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। परिजनों की रोने-बिलखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए।
सूचना मिलते ही अनपरा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही युवक और ऊपर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि यह टॉवर करीब 500 मीटर ऊंचा है और इसमें हाई वोल्टेज बिजली का प्रवाह जारी है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
लगभग 16 से 17 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं है। वहीं, दूसरी ओर परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार प्रयास में जुटी है कि किसी तरह युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके।
स्थानीय लोगों में दहशत
टॉवर से गुजरती बिजली और युवक के लगातार ऊपर चढ़ते जाने से गांव के लोग डरे हुए हैं। कई ग्रामीणों ने प्रशासन से युवक को जल्द से जल्द सुरक्षित नीचे उतारने की गुहार लगाई है।