शिवपुरी : जब अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर पृथ्वी दिवस की बातें पोस्ट कर रहे थे, तब पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने पर्यावरण के लिए एक व्यवहारिक और अनुकरणीय कदम उठाया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने पिछोर से खनियांधाना तक अकेले साइकिल यात्रा कर 20 किलोमीटर की दूरी तय की, जिसका उद्देश्य था – पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना।
बिना तामझाम, सिर्फ संकल्प के साथ यात्रा
इस यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने किसी काफिले या प्रचार-प्रसार का सहारा नहीं लिया। न कोई भीड़, न बैंड-बाजा, सिर्फ एक साइकिल, एक ईमानदार अधिकारी और उनके भीतर पर्यावरण को लेकर गहरी चिंता। उनका यह सरल लेकिन प्रभावशाली प्रयास लोगों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर गया।
“छोटे प्रयास भी ला सकते हैं बड़ा बदलाव”
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने अपनी यात्रा के दौरान कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करने लगे, तो पृथ्वी को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है। उनका यह संदेश सीधे दिलों तक पहुंचा – कि बदलाव की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी।
जिले में बनी एक प्रेरणादायक मिसाल
शिवपुरी जिले में उनकी यह पहल एक प्रेरणास्त्रोत बन गई है। स्थानीय लोगों और अधिकारियों में उनकी इस यात्रा को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। प्रशांत शर्मा की सोच और प्रयास से यह साफ हो गया है कि जागरूकता फैलाने के लिए सिर्फ शब्द नहीं, कर्म भी ज़रूरी हैं।
साइकिल यात्रा से फैला जागरूकता का संदेश
यह पहल सिर्फ पर्यावरण को ही नहीं, बल्कि समाज को भी एक सशक्त संदेश देती है — कि अगर हम सभी मिलकर आगे आएं, तो न सिर्फ अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित धरती छोड़ सकते हैं।
बाइक पर 6 से अधिक लोग सवार, वीडियो हुआ वायरल – ट्रैफिक नियमों की खुली अवहेलना..यह भी पढ़े