BY
Yoganand Shrivastava
MP Indore news: भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से फैली बीमारी ने एक और जान ले ली। इलाज के दौरान 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जिसके बाद इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14 बताई जा रही है। महिला का इलाज अरविंदो अस्पताल में चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ा।
MP Indore news: घटना से जुड़े प्रमुख बिंदु
MP Indore news: प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोश
प्रभावित परिवारों का आरोप है कि दूषित पानी की समस्या लंबे समय से थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि अगर पहले ही कार्रवाई होती तो कई जानें बच सकती थीं।

MP Indore news: रहवासियों पर चुप रहने का दबाव
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों को मीडिया से बात करने से रोक रहे हैं। परिवारों से कहा जा रहा है कि वे अपनी समस्या मीडिया में न उठाएं, जिससे मामला दबाया जा सके।
MP Indore news: मंत्री के दौरे पर हंगामा
गुरुवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। मंत्री समर्थकों द्वारा आर्थिक सहायता के चेक बांटने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ परिवारों ने इसे लेने से इंकार कर दिया।
MP Indore news: छह माह के मासूम के माता-पिता ने मदद ठुकराई
दूषित पानी से जान गंवाने वाले छह माह के अव्यान के माता-पिता ने आर्थिक सहायता लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि बच्चा कई साल की मन्नत के बाद पैदा हुआ था, अब किसी भी तरह की मदद उनके दर्द को कम नहीं कर सकती।
MP Indore news: इलाज और खर्च को लेकर चिंता
कई परिवारों के सदस्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। एक महिला ने बताया कि उसकी बुजुर्ग सास की किडनी फेल हो गई है और अस्पताल लगातार खर्च की मांग कर रहा है। पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक उनकी बात ठीक से पहुंच ही नहीं पा रही
MP Indore news: मामला अभी भी गरमाया हुआ
भागीरथपुरा का यह दूषित जल कांड अब केवल स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही और राजनीतिक रवैये पर भी बड़ा सवाल बन चुका है। रहवासी दोषियों पर सख्त कार्रवाई और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।





