Report By: Lalit Dubey, Edit By: Priyanshi Soni
Omkareshwar: अंग्रेजी नववर्ष के अंतिम दिनों में मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ओंकार पर्वत पर स्थित ओंकारेश्वर–ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग, मां नर्मदा के दर्शन और परिक्रमा के लिए प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
Omkareshwar: सुबह से रात तक भक्तों का तांता
रविवार और सोमवार को सुबह 5 बजे से ही मंदिर परिसर और घाटों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पवित्र मां नर्मदा में स्नान के बाद रविवार को 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पूजन-दर्शन किए। भक्त परिवार सहित बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
घाटों से मंदिर रैंप तक भीड़ ही भीड़
श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते कोटितीर्थ घाट से लेकर मंदिर तक बने पर्यटन विभाग के रैंप पर हर ओर लोगों की भीड़ नजर आई। नए साल के मौके पर आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
पार्किंग और यातायात बनी चुनौती
ओंकारेश्वर में बढ़ती भीड़ के कारण पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है। टेंपो और नाव संचालन को लेकर प्रशासन के सामने व्यवस्थाएं संभालना चुनौती बना हुआ है।
प्रशासन सतर्क, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
खंडवा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 24 दिसंबर से ओंकारेश्वर में अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।





