दो शातिर चोर और दो सुनार गिरफ्तार
रिपोर्ट: वैभव चौधरी | स्थान: धमतरी
धमतरी पुलिस ने जिले में हाल ही में हुई तीन बड़ी चोरी की वारदातों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले दो सुनारों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकदी और कीमती गहनों सहित कुल 58 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पहली वारदात 23 अप्रैल को ग्राम कुर्रा में हुई थी, जहां एक मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के गहनों सहित 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया था। दूसरी घटना 24 अप्रैल को दुगली थाना क्षेत्र के सिरकट्टा गांव में हुई, जिसमें चोरों ने कुल 1 लाख 45 हजार रुपये के गहने और नकद चोरी किए। तीसरी चोरी नगरी थाना अंतर्गत संबलपुर गांव के एक घर में हुई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई और साइबर सेल व भखारा थाना की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम नारी निवासी देवनारायण सारथी और ग्राम कोकड़ी निवासी लोकेश साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की तीनों वारदातों को कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी का माल रायपुर और राजिम के सुनारों को बेचा है।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सुनारों को भी गिरफ्तार कर लिया और चोरी का माल जब्त किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से कुल 58 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और समन्वय की सराहना करते हुए जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाने की बात कही है।
गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत! 1 मई से कितना सस्ता हुआ आपके शहर में?