मध्यप्रदेश से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता की मौत हो गई है। बता दें कि मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज जारी था। अपने पिता के निधन के समय मोहन यादव राजधानी भोपाल में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के कार्यक्रम में मौजूद थे। तभी उन्हें ये दुखद समाचार मिली है।
बता दें कि सीएम मोहन यादव भोपाल से उज्जैन के लिए निकल गए हैं। इस दुखद समाचार पर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।’
सिंधिया ने कल ही की थी मुलाकात
बीते दिन ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हॉस्पिटल में जाकर मोहन यादव के पिता से मुलाकात की थी और एक्स पर उसकी तस्वीरें भी शेयर की थी। सिंधिया ने एक्स पर लिखा था, ‘आज उज्जैन में माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर मोहन यादव जी के पिता श्री पूनम चंद यादव जी से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना व आशीष प्राप्त किया। बाबा महाकाल से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
आज उज्जैन में माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी के पिता श्री पूनम चंद यादव जी से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना व आशीष प्राप्त किया। बाबा महाकाल से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। pic.twitter.com/5K9r5SXB5v
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 2, 2024