बिग बॉस 18 के प्रीमियर में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। कल यानी 6 अक्टूबर से इस चर्चित रियलटी शो का आगाज होने जा रहा है। इस शो में सलमान खान बतौर होस्ट एक बार फिर से नजर आने वाले हैं। इस रियलिटी शो का थीम इस बार ‘समय का तांडव’ रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस थीम की झलक शो के सेट में भी नजर आती है। बिग बॉस 18 का नया घर इस बार गुफाओं और पुराने किलों के जैसा नजर आ रहा है। यह घर पिछले वर्षों की तुलना और भी अधिक भव्य दिख रहा है।
घोड़ा बना बैठने की जगह
इस बार घर में गुप्त प्रवेश द्वार हैं जिसके पीछे के स्थान आसानी से दिखाई नहीं देते। बगीचे के क्षेत्र में प्रवेश करने पर विशाल खंभे और एक रास्ता घर के प्रवेश द्वार की ओर जाता है, जो कि काफी ज्यादा आकर्षक है। बाथरूम की थीम तुर्की हम्माम से प्रेरित है। इसके प्रवेश द्वार पर एक विशाल ट्रोजन घोड़ा है, जिसमें बैठने के लिए जगह है।
Kal aur kaal ki hogi rule book, lekin usse pehle dekhte hai Bigg Boss 18 ke ghar ka first look! 🔥🏠
— JioCinema (@JioCinema) October 5, 2024
Watch #BiggBoss18 Grand Premiere 6 October raat 9 baje on @ColorsTV and #JioCinema#BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss18 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ovG3sF9nNO
45 दिनों में बनकर तैयार हुआ बिग बॉस हाउस
लिविंग रूम को खास अंदाज में डिजाइन किया गया है, इस देखकर लोगों को प्रचीन समय जैसी फिलिंग आएगी। यहां बैठने की जगह को एक कोने में रखा गया है, जिसमें बीच में एक बड़ी डाइनिंग टेबल रखी गई है। रसोई को गुफा की तरह बनाया गया है, जबकि बेडरूम का क्षेत्र देखकर लोगों को किले जैसा अहसास होगा। इस शानदार घर को डिजाइन करने में 45 दिन और करीब 200 कारीगर लगे। बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होते ही इस घर पर काम शुरू हुआ था। इसे ओमंग कुमार ने तैयार किया है।
ये रही प्रतियोगी लिस्ट
बिग बॉस 18 की के प्रतिभागियों की बात करें तो इस बार शो में निया शर्मा, शहजाद धामी, शोएब इब्राहिम, नयरा बनर्जी, समीरा रेड्डी और शिल्पा शिरोडकर जैसे मशहूर चेहरों के नजर आने की चर्चा है। रविवार को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा, जिसमें और भी कई सेलेब्स प्रतिभागी के तौर पर घर के अंदर प्रवेश करेंगे।