उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र के 60 से अधिक गांव आदम खोर भेड़िए के आतंक से लगातार परेशान है। वही लगातार भेड़िए के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। बीती रात एक बार फिर महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िए ने दो महिलाओं को पर हमला कर दिया, जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
भेड़िए के हमले के कारण घायल हुई महिला जिसका नाम गुड़िया है उसने बताया कि यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। मैं लेटी हुई थी, मेरा बच्चा मेरे साथ था, तभी अचानक भेड़िया आया और मेरी गर्दन पकड़ ली। मैं चिल्लाई और भागने लगी। यह भेड़िया था। घर का दरवाजा खुला था।
वहीं, एक अन्य पीड़ित महिला मुकीमा ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे हुई। मैं अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी भेड़िया आया और मेरी गर्दन पकड़ ली। मैं चिल्लाई। अंधेरा था, इसलिए मैं कुछ नहीं देख पाई। मेरी चीख सुनकर सभी लोग मेरे पास आए। इतने में भेड़िया भाग गया।
बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के सिंगिया नसीर पुर में अपने दो बच्चों समेत घर में सो रही महिला पर आदम खोर भेड़िए ने हमला कर दिया.। 48 घंटे के भीतर आदम खोर भेड़ियों के सरदार का बड़ा आतंक देखने को मिला। जहां दो दिन पूर्व एक आदम खोर भेड़िए को पिंजरे में कैद किया गया था। उसके बाद से ही आदम खोर भेड़िए ने 48 घंटे के भीतर 05 लोगों को घायल किया है। वही इस मामले को लेकर वन अधिकारी अभी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन घायल महिला एवं उनके परिजन भेड़िए का ही हमला बता रहे है।