दुष्कर्म के आरोप में दोषी आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में सजा निलंबित करने की याचिका दायर की, जिसको लेकर
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सिर्फ चिकित्सा के शर्तों पर ही विचार
करेंगे। याचिका पर अगली सुनवाई 13 दिसम्बर को होगी।
आजीवन की सजा से दंडित है आसाराम
बता दें कि आसाराम बापू दुष्कर्म के आरोप में आजीवन की सजा से दंडित है। वर्तमान में वह राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद है।
इससे पहले आसाराम बापू ने हाईकोर्ट में भी याचिका लगाई थी लेकिन हाईकार्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि
दुष्कर्म के मामले में गांधीनगर की निचली अदालत ने 2023 में आसाराम को आजीवन की सजा सुनाई थी। इसी मामले में आसाराम ने याचिका दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा चिकित्सा के आधार पर विचार किया जाएगा
सजा को निलंबित की याचिका में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सुंदरेश और न्यायमूर्ति अरविन्द कुमार की पीठ ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार चिकित्सा आधार पर ही की जाएगी।
याचिका में दिया स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला
याचिका में दिल के दौरे और गंभीर बीमारी सहित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए आसाराम ने तर्क दिया कि उनका लगातार कारावास संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 के तहत उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। वहीं आसाराम ने याचिका में दावा किया कि उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने और उन्हें उनके आश्रम से बाहर निकालने के लिए झूठा फंसाया गया है।