रायपुर: तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 17 फरवरी को प्रदेश के 33 जिलों के 53 ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में होगे मतदान. प्रदेश के कुल 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.अगले ही दिन याने 18 फरवरी को परिणाम सामने आ जाएगा. बता दे इस बार के पंचायत चुनाव बेलेट पेपर के कराए जा रहे हैं…
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी
दुर्ग जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। जिले की कुल 65% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। जिले में 389 गाँव और 304 ग्राम पंचायतें हैं।
आज पहले चरण के लिए 257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 81 गाँवों की 73 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। शेष दो चरणों के तहत दूसरा और तीसरा चरण क्रमश 20 और 23 फरवरी को धमधा व पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र में संपन्न होगा।
मतदान के दौरान प्रत्याशियों की पहचान के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं:
• ग्राम पंचायत पंच – सफेद
• ग्राम पंचायत सरपंच – नीला
• जनपद पंचायत सदस्य – पीला
• जिला पंचायत सदस्य – गुलाबी
चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
“नक्शा” कार्यक्रम शहरी भूमि रिकार्ड्स के निर्माण और प्रबंधन में लाएगा क्रांति….यह भी पढ़े
अरुणाचल में ईसाई समुदाय की भूख हड़ताल: APFRA कानून के खिलाफ बड़ा विरोध