
Isa Ahmad
खेत में की पति की हत्या- मुरादाबाद पुलिस ने किया खुलासा
मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के आलेहदादपुर देवा नगला गांव में हुए वीरपाल हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी सुनीता ने अपने 12 साल छोटे प्रेमी अंशु के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला पांच बच्चों की मां है और अपने प्रेमी से उम्र में काफी बड़ी है।
धान की रोपाई के दौरान शुरू हुआ अवैध रिश्ता
पुलिस पूछताछ में सुनीता ने बताया कि उसके और अंशु के खेत एक-दूसरे के पास हैं। करीब चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान अंशु उसके खेत पर आया था, वहीं से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और अवैध संबंध बन गए। सुनीता अक्सर अपने पति वीरपाल को शराब पिलाकर खेत भेज देती थी और उसी दौरान प्रेमी अंशु को घर बुला लेती थी।
पति ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर रची साजिश
कुछ दिन पहले वीरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद उसने पत्नी सुनीता की जमकर पिटाई की। इससे नाराज सुनीता ने अंशु से कहा कि यदि उसने उसके पति को रास्ते से नहीं हटाया तो वह ज़हर खाकर जान दे देगी।
खेत में रचा गया हत्या का प्लान
12 अक्टूबर को जब धान की फसल झाड़ने के दौरान वीरपाल ने सुनीता और अंशु को साथ देखा तो उसने दोनों को गालियां दीं। इस अपमान के बाद दोनों ने वीरपाल की हत्या का मन बना लिया। 13 अक्टूबर की रात, जब वीरपाल खेत में सो रहा था, सुनीता के इशारे पर अंशु वहां पहुंचा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
“शादी कर जीवनभर साथ रहेंगे” के झांसे में आया प्रेमी
पुलिस पूछताछ में अंशु ने बताया कि सुनीता ने उसे भरोसा दिलाया था कि “वह अपने पति से छुटकारा पा लेगी और फिर दोनों शादी कर जीवनभर साथ रहेंगे।” इसी झांसे में आकर अंशु ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
मोबाइल रिकॉर्ड से खुला राज
पुलिस ने दोनों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर वारदात का पर्दाफाश किया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
अब बुजुर्ग मां करेंगी बच्चों की परवरिश
मृतक वीरपाल के पांच छोटे बच्चों की परवरिश अब उसकी बुजुर्ग मां करेंगी। गांव में इस घटना के बाद से लोग हैरान हैं और सुनीता के इस कदम की कड़ी निंदा कर रहे हैं।