
Isa Ahmad
पीयूष मेडिकल एजेंसी पर छापा, 37 गत्ते नशीली दवाएं बरामद
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ इलाके में ड्रग्स इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीयूष मेडिकल एजेंसी और उसके मालिक के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, टीम ने एजेंसी मालिक सरोज कुमार मिश्रा के प्रतिष्ठानों से करीब 37 गत्ते नशीली दवाओं से भरे हुए बरामद किए हैं। छापेमारी के दौरान ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी और गोला कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह की संयुक्त टीम मौजूद रही।
छापेमारी की शुरुआत गोला नगर की सिनेमा रोड स्थित पीयूष मेडिकल एजेंसी से हुई, जहां दवाओं का अवैध भंडारण पाया गया। इसके बाद टीम त्रिलोक गिरि मंदिर के पास स्थित एजेंसी के आवास पर पहुंची, जहां से और भी बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां बरामद हुईं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर बबिता रानी ने बताया कि बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत का आकलन अभी जारी है। एजेंसी परिसर से चार नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जबकि तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गोला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुख्य आरोपी सरोज कुमार मिश्रा को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है। छापेमारी की खबर फैलते ही पलिया, धौरहरा, मैगलगंज, निघासन और तिकुनिया बॉर्डर एरिया के मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी मेडिकल दुकानें बंद कर दीं और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।