by: vijay nandan
मुम्बई: ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ पर जहां तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, वहीं इसी गाने पर एक्टर अन्नू कपूर की टिप्पणी ने इंटरनेट पर विवाद खड़ा कर दिया है। 69 वर्षीय अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना की बॉडी को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें “अश्लील” और “ठरकी” तक कहने लगे।
मामला क्या है
अन्नू कपूर हाल ही में पत्रकार शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब शो में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान जब उनसे तमन्ना भाटिया के गाने ‘आज की रात’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा “माशाअल्लाह, क्या दूधिया बदन है। उनकी इस बात पर होस्ट ने मजाक में कहा कि ये गाना सुनकर बच्चे तुरंत सो जाते हैं। इस पर अन्नू कपूर ने जवाब दिया। कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं? 70 साल के बच्चे भी तो होते हैं। बहन अपने गाने और अपने चेहरे से हमारे बच्चों को सुलाती हैं। देश पर कृपा बनी रहे।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने अन्नू कपूर की जमकर आलोचना की। कई यूजर्स ने लिखा, 69 की उम्र में भी सोच नहीं बदली। सीनियर एक्टर होकर इतनी घटिया बात! तमन्ना के प्रति ये कमेंट बेहद भद्दा है। लोगों ने एक्टर के इंटरव्यू को अशोभनीय और सेक्सिस्ट बताते हुए उनकी कड़ी निंदा की है।

तमन्ना भाटिया इन दिनों सुर्खियों में
तमन्ना भाटिया हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज़ ‘Bads of Bollywood’ के गाने ‘गफूर’ में भी नजर आई थीं। उनके बोल्ड डांस मूव्स और एनर्जी की खूब चर्चा हुई थी। अब ‘स्त्री 2’ के ‘आज की रात’ गाने ने उन्हें फिर से स्पॉटलाइट में ला दिया है। जहां एक तरफ तमन्ना अपने डांस और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं, वहीं अन्नू कपूर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
विवाद और प्रतिक्रियाएँ
तमन्ना भाटिया पर ‘दूधिया बदन’ टिप्पणी, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने तमन्ना भाटिया की बॉडी को लेकर कहा माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है। इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर कई लोग अश्लील करार दे रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि तमन्ना अपने गाने, शरीर और चेहरे से हमारे बच्चों को सुलाती है, एक कथन जिसे कई लोग आलोचनात्मक नजर से देख रहे हैं।

“7 खून माफ” किस सीन विवाद
पहले भी अन्नू कपूर ने यह दावा किया था कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 7 खून माफ में उनके साथ ऑन-स्क्रीन किस करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वे खूबसूरत नहीं थे। हाल ही में उन्होंने इस विवाद को पुनः याद करते हुए कहा कि मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अनुभव
अन्नू कपूर ने एक अवसर पर बताया कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी बातचीत अप्रिय रही। उन्होंने कहा कि सिद्दीकी ने ‘खुद को ही अनादरित किया’ और यह उन्हें निराश करने वाला रहा।