BY: Yoganand Shrivastva
चंडीगढ़ | पंजाब के मोहाली में 23 अगस्त को आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में गायक हनी सिंह का प्रदर्शन तय था, लेकिन आखिरी समय पर उन्होंने हिस्सा नहीं लिया। अब सामने आया है कि सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने शो से दूरी बनाई।
सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब हनी सिंह शो स्थल पर पहुँचे तो उन्होंने अपने निजी सुरक्षा गार्ड्स को भी अंदर ले जाने की मांग रखी। आयोजकों ने इस पर आपत्ति जताई क्योंकि पहले से ही पंजाब पुलिस और कार्यक्रम की टीम सुरक्षा में तैनात थी। काफी देर तक बातचीत चलने के बाद सहमति न बनने पर हनी सिंह गेट से ही वापस लौट गए।

विरोध की वजह से भी चर्चा में रहा शो
इस कार्यक्रम से पहले ही हनी सिंह की परफॉर्मेंस को लेकर विरोध शुरू हो गया था। चंडीगढ़ के समाजसेवी और प्रोफेसर पंडित धरेनवर ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि हनी सिंह पंजाब में परफॉर्म कर युवाओं को गलत दिशा में न ले जाएं। उनका दावा है कि कारण कुछ भी रहा हो, लेकिन शो में हनी सिंह की गैरमौजूदगी से उनका विरोध सफल रहा। उन्होंने आगे भी पंजाब में उनके शो न होने देने का ऐलान किया है।
गायक जसबीर जस्सी का विरोध
पंजाबी गायक जसबीर सिंह जस्सी ने भी हनी सिंह के शो का खुलकर विरोध किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो कलाकार अपने गानों में शराब और नशे को महिमामंडित करता है, वह पंजाब में मंच पर कैसे आ सकता है। जस्सी ने कहा कि ऐसे गानों ने युवाओं को नशे की ओर धकेला है, इसलिए सरकार और लोगों को इसका विरोध करना चाहिए।
महिला आयोग की आपत्ति
पंजाब महिला आयोग ने पहले ही हनी सिंह को नोटिस जारी किया था। आयोग का कहना है कि उनके कई गानों में महिलाओं को अपमानित करने वाले शब्दों का इस्तेमाल हुआ है और यह समाज के लिए गलत संदेश देता है। हालांकि, अब तक हनी सिंह आयोग के सामने पेश नहीं हुए हैं।