बॉलीवुड एक्ट्रेस और नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत बुधवार (10 जुलाई, 2024) को अपने संसदीय क्षेत्र मंडी पहुंचीं। जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तीन संवाद केंद्रों का उद्घाटन किया। कंगना की ओर जिन तीन संवाद केंद्रों का उद्घाटन किया गया उनमें भावला, मनाली और मंडी शामिल हैं।
कंगना रनौत ने क्या कहा?
कंगना रनौत ने उद्घाटन के दौरान हाथ में सफेद कागज ले रखा था। जिसे दिखाते हुए नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना ने कहा, ”संवाद केंद्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता हमसे जुड़े। जो लोग जन सेवा में, राजनीति में रुचि और उत्सुकता रखते हैं, वो हमारे साथ आकर जुड़ें।”
कंगना रनौत ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले मैंने जनता के लिए संवाद केंद्रों की स्थापना का काम किया। मेरे मंडी कार्यालय में आने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को साथ लाने की जरूरत होगी। साथ ही पार्लियामेंट का जो काम है, उसकी चिट्ठी साथ होना चाहिए। इससे लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी, क्योंकि यहां पर पर्यटक बहुत ज्यादा आते हैं।
मंडी आती रहूंगी- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने आगे कहा कि, ”आप कुल्लू-मनाली स्थित मेरे निवास स्थान पर भी मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलने आ सकते हैं। अगर आप मंडी सदर आने चाहते हैं, तो वहां मौजूद मेरे कार्यालय में आ सकते हैं। जो लोअर हिमाचल से हैं, वो मेरे सरकाघाट स्थित निवास पर आ सकते हैं।
कंगना रनौत ने कहा कि, जब आप व्यक्तिगत रूप से मिलकर किसी कार्य पर चर्चा करते हैं, तो उसे समझना और उसे करना आसान हो जाता है। हालांकि चिट्ठी व मेल के जरिए आए कामों के निवेदन को भी गंभीरता से लिया जाता है। मैं हमेशा आप लोगों के बीच मंडी आती रहूंगी और लोगों के साथ चर्चा करूंगी।
70 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की
बता दें कि कंगना रनौत ने अधिकारिक तौर पर साल 2024 में बीजेपी में शामिल हुई। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से मैदान में उतारा था। कंगना रनौत ने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 70 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी।
Ye Bhi Pade – TDS On Rent: बजट 2025 में किराए पर TDS की सीमा में बढ़ोत्तरी