उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने इन तीनों पार्टियों को “एक ही झाड़ के तीन पत्ते” बताते हुए आरोप लगाया कि ये दंगे, भ्रष्टाचार और जातिवाद को बढ़ावा देती हैं और दलितों, पिछड़ों व गरीबों का राजनीतिक फायदा उठाती हैं।
मौर्य का तीखा बयान
- “SP सर्पनाथ है, BSP नागनाथ है और कांग्रेस कालियानाग” – मौर्य ने यह संबोधन देकर इन दलों के “अंधकारमय इतिहास” की ओर इशारा किया, जिसमें सांप्रदायिक हिंसा, तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद शामिल हैं।
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को सम्मान मिला है, जबकि पुरानी सरकारों ने केवल शोषण किया।
- मौर्य को विश्वास है कि जनता अब “झूठे मसीहाओं” के बहकावे में नहीं आएगी और विकास का मॉडल (BJP) चुनेगी।
मायावती ने भी SP को घेरा
इससे पहले, BSP प्रमुख मायावती ने SP पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह दलितों को वोट बैंक समझती है और उकसाऊ बयानों से तनाव फैलाती है। उन्होंने दलितों, OBCs और मुस्लिम समुदाय को SP के भड़काऊ एजेंडे से सावधान रहने की चेतावनी दी।
UP में सियासी गर्माहट
2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए BJP, SP और BSP के बीच वार ऑफ वर्ड्स तेज हो गया है। जहां BJP विकास की बात कर रही है, वहीं विपक्ष जातिगत समीकरणों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
Ye Bhi Pade – Vi नेटवर्क ठप: दिल्ली, मुंबई सहित भारत में सिग्नल और इंटरनेट डाउन