-देर रात गांव जवाहरा में भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा को मारी गोली
-जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम देने का आरोप
-पुलिस ने पत्नी के बयान पर दर्ज किया हत्या का मुकदमा
-मुंडलाना मंडल अध्यक्ष व गांव के नंबरदार सुरेंद्र ने खरीदी थी पड़ोसी मोनू की बुआ व ताऊ की जमीन
-जमीन खरीदने को लेकर थी रंजिश, मोनू दे चुका था खेत में नहीं घुसने की धमकी
सोनीपत गोहाना क्राइम ब्रांच ने आरोपी मन्नू उर्फ मोनू को किया गिरफ्तार
सोनीपत: गांव जवाहरा में भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष व गांव के नंबरदार सुरेंद्र की दुल्हेंडी की रात को दो गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हत्या जमीनी विवाद में किए जाने का आरोप है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मन्नू उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
वीओ – 2 नंबरदार एवं भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र के चाचा एवं घटना के चश्मदीद सुल्तान सिंह बोले की वह रात को करीब नौ बजे गाड़ी में घर के पास आए थे। गाड़ी से उतरकर चलने लगे तो पीछे तो मन्नू आया और गोलियां चला दी। उनका मन्नू के साथ जमीन को लेकर विवाद है और मामला न्यायालय में चल रहा है। जमीन को सुरेंद्र ने मन्नू से खरीदी थी। मन्नू ने जब सुरेंद्र पर गोली चलाई तो उन्होंने उसे पकड़ लिया था। उसके बाद सुरेंद्र भागकर दुकान में आकर घुस गए। सुल्तान ने बताया कि वह मन्नू को पकड़े थे तो उसने सिर में बट मारे। इस दौरान आरोपी की टी-शर्ट फट गई। वह छुड़ाकर भाग निकला और दुकान में आकर सुरेंद्र को गोली मार दी। आरोपी ने तीन-चार फायर किए।
सोनीपत गोहाना एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि बीजेपी नेता सुरेंद्र की हत्या कांड को अंजाम देने के आरोपी मन्नू को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है और सुरेंद्र की पत्नी कोमल के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, शुरुआती जांच में पूरा मामला जमीनी विवाद का निकल कर सामने आया है और पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।