दमोह: पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.01.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन, अपुअ महोदय एवं उपुअ म.सु.शा. के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर Indigo car दमोह वाय पास सीतावावली रोड पर फोर व्हीलर क्र MP 15 CA 5159 में संदेही नीलेश पिता बृन्दावन विश्वकर्मा एवं सतीश पिता भरत विश्वकर्मा दोनो नि रोन कुमरई थाना गढ़ाकोटा के कब्जे से डायनामईट के कुल 600 सेल तीन डोरी के बंडल, एक ब्लास्ट करने की मशीन, 10 कैफ, दो बिट, एक लोहे की राड ड्रिल कुल कीमती 48600/- एवं एक फोर व्हीलर MP 15 CA 5159 कीमती 200000/- जप्त की गयी। जिनसे वैध दस्तावेज मांगने पर उपलब्ध न होना बताया गया। उपरोक्त संदेहियों का यह कृत्य विस्फोटक अधिनियम की दंडनीय धाराओं में पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना कोतवाली में अपराध क्र 78/2025 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।सराहनीय कार्य – निरीक्षक आनंद राज, सउनि रघुराज सिंह, प्रआर महेश यादव, प्रआर सूर्यकांत, प्रआर देवेन्द्र रैकवार, आर रूपनारायण, आर. आकाश, आर. नरेन्द्र पटेरिया, आर. कृष्णकुमार लोधी।
शराब के नशे में हत्या, जानें क्यों दो पतियों ने अपनी पत्नियों को उतारा मौत के घाट…..यह भी पढ़े