राजस्थान के काटपुतली में 3 साल की बच्ची बोरवेल में पिछले 18 घंटों से फसी हुई है, प्रशासन ने तीन बार निकालने की कोशिश की लेकिन सभी प्रयास फेल होते दिखाई दिए। अब बच्ची के उपर खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है। बता दें कि बच्ची खेलते टाइम 700 फीट के बोरवेल में गिर गई, जब बच्ची की रोने की आवाज परिजनों ने सुनी तो परिजनों के होश उड़ गए। फिलहाल प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। वहीं पाइप के द्वारा आक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
यह मामला राजस्थान के कोटपुतली इलाके का है। बोरवेल में फंसी 3 साल की मासूम बच्ची चेतना को पूरी रात बाहर निकालने की कोशिश की गई। टीमें रात भर बचाव कार्य में जुटी थीं। जयपुर और दौसा की बचाव टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बच्ची को बाहर निकालने के लिए कई तरकीबें अपनाई गईं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकीं।
बच्ची के लिए बढ़ी मुश्किल
बच्ची को बाहर निकालने के लिए बचाव टीमों को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। बोरवेल में मशीन डालने से मिट्टी बच्ची के ऊपर गिर रही हैए जिससे कैमरे में बच्ची की तस्वीर भी धुंधली नजर आ रही है। बच्ची को बोरवेल में फंसे 18 घंटे हो चुके हैं। ऐसे में परिजनों का सब्र खत्म हो रहा है। उन्हें बच्ची की चिंता सता रही है। बोरवेल में फंसी बच्ची का नाम चेतना है। चेतना के 1 भाई और 1 बहन हैं। परिजनों की मानें तो चेतना घर के बाहर खेलते हुए बोरवेल में गिर गई। यह बोरवेल 750 फीट गहरा है, वही चेतना 160 फीट की गहराई में फंसी हुई है।





