Report by: Shivam Awasthi, Edit by: Priyanshi iSoni
Fatehpur ARTO Suspended: फतेहपुर में एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन) पुष्पांजलि मित्रा गौतम को शासन के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई सरकारी सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन और कर्तव्यहीनता के आरोपों के तहत की गई है।
Fatehpur ARTO Suspended: मुख्यालय से किया गया संबद्ध
निलंबन के साथ ही पुष्पांजलि मित्रा गौतम को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामला प्रशासनिक पारदर्शिता, विभागीय अनुशासन और लोकहित के उल्लंघन से जुड़ा बताया जा रहा है।
Fatehpur ARTO Suspended: ओवरलोडिंग और भ्रष्टाचार का मामला
गौरतलब है कि 12 नवंबर को ओवरलोडिंग और भ्रष्टाचार के मामले में एसटीएफ ने फतेहपुर एआरटीओ, खनन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी प्रकरण के बाद यह कार्रवाई की गई है।
फतेहपुर में एआरटीओ का पद रिक्त
निलंबन के बाद फिलहाल फतेहपुर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) की तैनाती नहीं है।
प्रयागराज के एआरटीओ को अतिरिक्त प्रभार
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रयागराज के एआरटीओ राजीव कुमार को फतेहपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अगली तैनाती तक फतेहपुर का कार्यभार वही संभालेंगे।

खनन अधिकारी पर सवाल
इस मामले में फतेहपुर के खनन अधिकारी, जिनका नाम मुकदमे में नामजद है, फिलहाल कार्रवाई की जद से बाहर बताए जा रहे हैं, जिसको लेकर चर्चाएं तेज हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Attempt to Murder: मिर्जापुर में युवक पर जानलेवा हमला, बाजार में मच गई अफरा-तफरी





