रिपोर्ट- अंकुर कपूर
Haryana News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पंचकूला दौरे के दौरान हरियाणा सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज देश में किसान कल्याण, पारदर्शी प्रशासन और तेज निर्णय क्षमता का उदाहरण बनकर उभरा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Haryana News: सहकारी सम्मेलन में कई परियोजनाओं का ई-लोकार्पण
बुधवार को पंचकूला में आयोजित सहकारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होते हुए अमित शाह ने राज्य को कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं। उन्होंने भिवानी जिले के सलेमपुर में दूध शीतकरण केंद्र, रेवाड़ी जिले के जाटूसाना स्थित हैफेड आटा मिल और सहकारिता मंत्रालय द्वारा विकसित आईवाईसी पोर्टल का रिमोट के माध्यम से ई-लोकार्पण किया।

इसके साथ ही हरियाणा राज्य सहकारी बैंकों के लाभार्थियों को रुपे-प्लैटिनम डेबिट कार्ड, कृभको द्वारा स्थापित दो एम-पैक्स के अध्यक्षों को पंजीकरण प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। अमित शाह ने कृभको द्वारा तैयार आईवाईसी कार्यक्रमों पर आधारित वार्षिक पुस्तिका का भी विमोचन किया।
Haryana News: 24 फसलों की MSP खरीद बना ऐतिहासिक फैसला
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का साहसिक निर्णय लेकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने बताया कि चुनावी घोषणा के समय इस निर्णय की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री ने पूरी जिम्मेदारी के साथ की थी। आज हरियाणा देश का पहला राज्य बन चुका है, जहां 24 फसलों की MSP पर खरीद सुनिश्चित की जा रही है।
Haryana News: 48 घंटे में भुगतान और जल प्रबंधन की मिसाल
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने केवल MSP पर खरीद ही नहीं की, बल्कि 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में भुगतान कर प्रशासनिक दक्षता की नई मिसाल कायम की है। गन्ना किसानों को देश में सबसे अधिक मूल्य देने और सिंचाई योजनाओं के माध्यम से वंचित क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने की भी उन्होंने विशेष सराहना की।
उन्होंने ‘पर ड्रॉप–मोर क्रॉप’ योजना के तहत 85 प्रतिशत सब्सिडी और राज्य में 2088 अमृत सरोवरों के निर्माण को दूरदर्शी सोच का परिणाम बताया।
पशुपालन, कृषि और सहकारिता, तीनों को मिलाने से 'सहकार से समृद्धि' का मंत्र साकार हो रहा है। pic.twitter.com/FIPHseEmq7
— Amit Shah (@AmitShah) December 24, 2025
Haryana News: किसान की खुशी ही सरकार की असली पहचान
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही होती है कि उसका किसान खुश हो। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के किसानों को मुस्कुराने का कारण दिया है। साथ ही विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के मंत्र पर चलते हुए हरियाणा आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में और मजबूत स्थान बनाएगा।





