Mohit Jain
Sydney Terrorist Attack: मृतकों की संख्या बढ़कर 16, पिता-पुत्र ने बरसाईं गोलियां: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुए भीषण आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत कई लोगों की जान गई है। यह हमला उस समय हुआ, जब बॉन्डी बीच पर यहूदियों के पर्व हनुक्का का समारोह चल रहा था।
Sydney Terrorist Attack: पिता और बेटे ने की अंधाधुंध फायरिंग

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, हमले को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी पिता और बेटा थे। पुलिस ने मौके पर ही 50 वर्षीय पिता को मार गिराया, जबकि 24 वर्षीय बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
Sydney Terrorist Attack:विस्फोटक डिवाइस भी बरामद
पुलिस ने हमलावरों की एक गाड़ी से विस्फोटक डिवाइस भी बरामद किए हैं, जिन्हें सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ का बयान

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ ने इस घटना को आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि यहूदियों के खिलाफ नफरत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी मानसिकता को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
ट्रंप ने हमले की निंदा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया और ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एफबीआई ने भी जांच में सहयोग की पेशकश की है।
स्वास्थ्य मंत्री बोले – इंसानियत का सबसे बुरा रूप

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने कहा कि मरने वालों की संख्या रातोंरात 12 से बढ़कर 16 हो गई है। इनमें एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, जबकि तीन अन्य बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। उन्होंने कहा, “यह इंसानियत का सबसे बुरा रूप है, जिसने पूरे समुदाय को झकझोर दिया है।”
यह खबर भी पढ़ें: PM Modi चार दिन में तीन देशों का दौरा करेंगे,इथियोपिया यात्रा से भारत को मिलेंगे वैश्विक और कूटनीतिक फायदे





