by: vijay nandan
जोहानिसबर्ग: जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच पर ड्रग तस्करी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट लड़ाई का मजबूत संदेश दिया। अफ्रीका में पहली बार हो रहे इस सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका ने गरीब देशों, विकासशील अर्थव्यवस्थाओं और जलवायु संकट से जूझ रहे देशों के मुद्दों को केंद्र में रखा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया को नए विकास मॉडल और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की जरूरत है। उन्होंने बहुपक्षीय सुधारों, वैश्विक आपूर्ति चेन की मजबूती और आधुनिक तकनीक में साझेदारी पर जोर दिया।


फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात
सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है और कई अहम वैश्विक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से बातचीत
पीएम मोदी ने कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग से भी चर्चा की। यह इस साल दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात रही, जो भारत-कोरिया की स्पेशल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की बढ़ती गति को दर्शाती है।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से भी की मुलाकात
उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई दिशा देने पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ब्राजील वैश्विक विकास में मिलकर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ACITI पार्टनरशिप का ऐलान
जोहानिसबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बानीज और कनाडा के PM मार्क कार्नी के साथ एक नई त्रिपक्षीय पहल ACITI (Australia-Canada-India Technology & Innovation Partnership)
की शुरुआत की घोषणा की।

इसका उद्देश्य है:
उभरती तकनीकों में सहयोग बढ़ाना
वैश्विक सप्लाई चेन का विविधीकरण
क्लीन एनर्जी और AI तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग
तीन महाद्वीपों के लोकतांत्रिक देशों के बीच टेक-इनोवेशन सहयोग मजबूत करना
पीएम मोदी ने कहा कि यह साझेदारी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
पीएम मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से की मुलाकात
जी20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग के नासरेक एक्सपो सेंटर में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गर्मजोशी से मिलते हुए आपसी सहयोग और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते दिख रहे हैं।





