केरल: कासरगोड जिले में एक व्यक्ति ने बिजली विभाग से नाराज़ होकर ऐसा कदम उठाया कि आधे शहर की बिजली कुछ देर के लिए ठप पड़ गई। मामला तब सामने आया जब उस व्यक्ति का बिजली बिल लंबे समय से बकाया था और भुगतान न करने पर उसका कनेक्शन काट दिया गया था।
कई ट्रांसफॉर्मरों से हटाए फ्यूज
केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (KSEB) के अधिकारियों के अनुसार, बदला लेने की नीयत से उस व्यक्ति ने शहर के सात अलग-अलग ट्रांसफॉर्मरों से फ्यूज निकाल दिए। शुक्रवार शाम लगभग 6.45 बजे अचानक कई इलाकों में बिजली गुल होने की शिकायतें मिलने लगीं। विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन लाइनों में किसी तकनीकी खराबी का पता नहीं चला। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि कई ट्रांसफॉर्मरों से फ्यूज गायब थे और कुछ फ्यूज पास ही जमीन पर पड़े मिले। कुछ फ्यूज क्षतिग्रस्त भी थे, जिसके कारण अतिरिक्त फ्यूज का इस्तेमाल करके लगभग रात 8 बजे तक बिजली बहाल की गई।
स्थानीय लोगों ने बताई पूरी कहानी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को ट्रांसफॉर्मरों के पास छेड़छाड़ करते देखा था।
जांच में यह व्यक्ति नेल्लीकुझी क्षेत्र का रहने वाला पाया गया। बताया गया कि यही व्यक्ति कुछ समय पहले विभाग के कार्यालय में भी आया था और बिजली काटे जाने को लेकर विवाद खड़ा किया था।
मानसिक समस्या का दावा, पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि उसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ हैं। पुलिस का कहना है कि मामला तभी दर्ज किया जाएगा जब KSEB औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगा। विभाग ने बताया है कि वे शनिवार को इस घटना की लिखित शिकायत देंगे।





