Mohit Jain
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार कारोबार सत्र में सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स 12.16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 84,478.67 और निफ्टी 3.35 अंक की हल्की तेजी के साथ 25,879.15 पर बंद हुआ। दिन के दौरान बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली और निफ्टी बैंक ने नया ऑल-टाइम हाई 58,615.95 बनाया। बाद में इसमें मामूली गिरावट आई और यह 58,381.95 पर बंद हुआ।
किन शेयरों में आई तेजी
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक में तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 210.25 अंक की गिरावट के साथ 60,692.05 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 66.80 अंक गिरकर 18,183.65 पर बंद हुआ।
मुनाफा देने वाले स्टॉक्स

आज निवेशकों को Data Patterns (India), DB Realty, PG Electroplast, Ashok Leyland, Advent Hotels International, Century Ply और Five-Star Business Finance में खरीदारी का अवसर मिल सकता है। इन शेयरों में मजबूत मांग और 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार करने वाले 131 से अधिक शेयर मुनाफे का संकेत दे रहे हैं।
गिरावट के संकेत
वहीं कुछ शेयरों में मंदी देखने को मिल रही है। Suven Pharma, Endurance Technologies, Lemon Tree Hotels, Cochin Shipyard, Tejas Networks, BLS International Services और Usha Martin में गिरावट जारी है। निवेशकों को इन स्टॉक्स में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
बाजार पर असर
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक और घरेलू कारकों के चलते बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। अक्टूबर में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंची महंगाई दर से मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी आई। आने वाले समय में बिहार चुनाव के नतीजे और भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी।





