Mohit Jain
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान में अब अमिताभ बच्चन की एंट्री की चर्चा है। दरअसल, हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें बिग बी, डायरेक्टर अपूर्वा लखिया के साथ नजर आ रहे हैं।
सेट पर दिखे अमिताभ बच्चन
डायरेक्टर अपूर्वा लखिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:
“सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं… #LegendOnTheSetToday #AmitabhBachchan।”

तस्वीर सामने आने के बाद से कयास लगने लगे कि अमिताभ बच्चन फिल्म में किसी खास किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह खबर सही साबित होती है, तो यह सलमान और अमिताभ की चौथी फिल्म साथ में होगी। इससे पहले दोनों बागबान, बाबुल, और गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
18 साल बाद साथ दिखेंगे गोविंदा और सलमान
फिल्म बैटल ऑफ गलवान के जरिए गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी भी 18 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। दोनों आखिरी बार 2007 में आई फिल्मों पार्टनर और सलाम-ए-इश्क में साथ नजर आए थे। बताया जा रहा है कि गोविंदा ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
फिल्म की कहानी – गलवान घाटी की वीरता पर आधारित
बैटल ऑफ गलवान की कहानी 15 जून 2020 की उस रात पर आधारित है, जब लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच बिना हथियारों के भीषण झड़प हुई थी। इस भिड़ंत में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे, जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार सलमान खान निभा रहे हैं।
कास्ट और रिलीज़
फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, अभिलाश चौधरी, विपिन भारद्वाज, सिद्धार्थ मूली और जेन शो अहम किरदारों में नजर आएंगे। अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है और अगले साल रिलीज़ की संभावना है।





