Mohit Jain
शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। एशियाई बाजारों में कमजोरी और मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स व निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि कुछ चुनिंदा शेयरों में मजबूती के संकेत साफ दिख रहे हैं।
शेयर बाजार का हालबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स मंगलवार को 150.68 अंक गिरकर 84,628.16 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 29.85 अंक फिसलकर 25,936.20 के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 559 अंक तक टूटा था।
आज इन शेयरों में दिखी मजबूती

बाजार में गिरावट के बावजूद Tata Steel, Larsen & Toubro (L&T), State Bank of India (SBI), Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank, Bharti Airtel और Tata Motors Passenger Vehicles के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।
इनमें से कई शेयरों ने 52 हफ्ते का नया उच्च स्तर छू लिया है, जो आगे तेजी के संकेत दे रहा है।
इन शेयरों में गिरावट के संकेत
वहीं MACD इंडिकेटर के अनुसार कुछ प्रमुख शेयरों में मंदी के रुझान दिख रहे हैं। इनमें Bajaj Finserv, Bajaj Finance, ICICI Bank, Tech Mahindra, Power Grid, Nestlé India और Mahindra & Mahindra शामिल हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इन शेयरों में शॉर्ट टर्म करेक्शन की संभावना बनी हुई है।
विश्लेषकों की राय
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि धातु, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अभी भी निवेशकों के लिए अच्छे मौके मौजूद हैं। वहीं आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में मुनाफावसूली जारी रह सकती है।





