Isa Ahmad
शव रखकर किया विरोध – न्याय की मांग पर अड़े
पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। श्रीनगर गांव निवासी रवि पुत्र सत्यप्रकाश की हत्या के बाद आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद उसे जेल न भेजे जाने से परिजन भड़क उठे। नाराज परिजनों ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे शव का अंतिम संस्कार करने से साफ इंकार कर दिया और सड़क पर शव रखकर जाम लगाने की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार, यह मामला 21 अक्टूबर की शाम का है जब रवि अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने रात में हजारा थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन 22 अक्टूबर की सुबह गांव के पास गन्ने के खेत से रवि का खून से लथपथ शव बरामद हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि रवि की उसके दोस्त हीरालाल से कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर हीरालाल ने डंडे से रवि के सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने के लिए खेत में फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरे घाव, शरीर पर कई चोटें और गले पर निशान मिलने से हत्या की पुष्टि हुई।
रवि की पत्नी और परिजन शव से लिपटकर रोते-बिलखते न्याय की गुहार लगाते रहे। मृतक की महज दो माह की बेटी है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है। घटना से पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है।
ग्रामीणों और ग्राम प्रधान की समझाइश के बाद करीब 20 घंटे बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। हालांकि, परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के आरोपी को जेल न भेजकर पुलिस अपराधियों के हौसले बढ़ा रही है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।





