
Mohit Jain
सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
शेयर बाजार में दिवाली के अवसर पर बुधवार को बंद रहा। बीते मंगलवार को आयोजित एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में सेंसेक्स 62.97 अंक बढ़कर 84,426.34 और निफ्टी 25.45 अंक बढ़कर 25,868.60 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच यह तेजी आई।
प्रमुख शेयरों में बदलाव

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे अधिक 1.42% की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयरों में हल्की तेजी रही। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, ट्रेंट लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
खरीदारी और मंदी के संकेत
मजबूत खरीदारी वाले शेयरों में REC LTD, ASHOKLEY, AXIS BANK, CONCOR, HCL TECH, COAL INDIA, CAMS, JUBLFOOD, SOLARINDS और ICICIPRULI शामिल हैं, जिनमें 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार किया गया। वहीं, MACD संकेतक के अनुसार SAMMAANCAP, INFY, CAMS, ADANIGREEN, RECLTD, DIXON, MFSL, ADANIPORTS, KFINTECH और BDL के शेयरों में मंदी का संकेत है।