
Isa Ahmad
शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। साईं की तकिया इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें थार सवार युवक ने एक्टिवा पर सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क किनारे से हटाया और मदद की कोशिश की।
लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना की सूचना के बावजूद पुलिस केवल औपचारिकता निभाने के लिए मौके पर पहुंची, वहीं घायल युवकों को जिला अस्पताल में न तो इलाज मिला और न ही एंबुलेंस की सुविधा।
मजबूर परिजनों ने कराहते हुए घायलों को रिक्शे पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। एक ही रिक्शे पर दो गंभीर रूप से घायल युवकों को लेकर परिवारवालों ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन न पुलिस दिखी और न ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रकाबगंज थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौके से नदारद रहे, जबकि हादसे के बाद घंटों तक घायल युवक सड़क किनारे तड़पते रहे। लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में बढ़ते हादसों के बावजूद तंत्र की निष्क्रियता ने आम जनता में गुस्सा बढ़ा दिया है।