Isa Ahmad
दीपावली के मौके पर फिरोजाबाद की चमक
दीपावली का त्योहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे फिरोजाबाद की कांच नगरी एक बार फिर जगमगा उठी है। रंग-बिरंगी रोशनी में चमकते शोरूम और ग्राहकों की भीड़ ने बाजारों में रौनक लौटाई है। इस बार कांच के उत्पादों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
किचनवेयर से लेकर शोपीस तक हर चीज़ की डिमांड बढ़ी है, लेकिन सबसे ज़्यादा मांग में है कांच से बना राम दरबार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम दरबार की बिक्री में उछाल आया है।
कारोबारियों के चेहरों पर खुशहाली
झूमर कारोबारियों का कहना है कि दीपावली और शादी सीजन को देखते हुए गिफ्ट आइटम्स की बिक्री में इज़ाफा हुआ है। एक हजार से लेकर पचास हजार रुपये तक के झूमर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।
हैंडिक्राफ्ट कारोबारी मुकेश चंद्र बताते हैं कि राम दरबार की डिमांड देशभर से आ रही है। अयोध्या में राममंदिर के मुहूर्त के समय भी उन्होंने बड़ी संख्या में राम दरबार सप्लाई किए थे। वहीं हैंडीक्राफ्ट कारोबारी मोहम्मद अर्सलान का कहना है कि उनके पास लक्ष्मी-गणेश, कालीमाता और गणेशजी की कांच मूर्तियों के ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं। दीपावली के मौके पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की बिक्री चरम पर है।
कांच कारोबारी सौरभ गुप्ता का कहना है कि गिफ्ट आइटम्स की भारी डिमांड पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में है। 50 से 250 रुपये की रेंज के उत्पाद बल्क क्वांटिटी में बिक रहे हैं।





