Mohit Jain
ग्वालियर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माणाधीन स्वागत द्वार का एक हिस्सा शुक्रवार को अचानक गिर गया। यह घटना भिंड रोड पर महाराजपुरा के आगे झांसी–आगरा हाईवे पुल के पास हुई। गनीमत रही कि हादसे के समय मौके से कोई राहगीर या वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यह स्वागत द्वार भिंड की ओर से ग्वालियर शहर में प्रवेश मार्ग पर बनाया जा रहा है। इसे ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की प्रतिकृति के रूप में तैयार किया जा रहा था, ताकि शहर की पहचान और गौरव को दर्शाया जा सके। इस परियोजना पर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।
जेसीबी की टक्कर से गिरा हिस्सा
जानकारी के अनुसार, स्वागत द्वार के पास खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक जेसीबी मशीन का डाला दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि स्वागत द्वार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया, जबकि कुछ हिस्सा दीवार से सटकर टिका रह गया।

दिन-रात रहता है भारी यातायात
जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां से दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन होता है। इस मार्ग से दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहन लगातार गुजरते हैं। यदि हादसे के समय कोई वाहन या राहगीर मौजूद होता, तो गंभीर जनहानि हो सकती थी।
कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में जेसीबी की टक्कर को हादसे का कारण बताया गया है।
नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय ने कहा:
“कलेक्टर महोदय और मैंने मौके पर जाकर स्थिति देखी है। पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यक कदम उठाए गए हैं और निर्माण कार्य की जांच जारी है।





