लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे। बीती शाम छठे फेज के लिए चुनाव प्रचार थम गया। इस बार आम चुनाव 7 फेज में रहे हैं। 25 मई के मतदान के बाद महज एक चरण का चुनाव बच जाएगा, जो 1 जून को डाले जाएंगे। जिसको देखते हुए देश की तमाम सियासी दल अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं ताकि अपने प्रतिद्वंदी को मात दी जा सके। इसी कड़ी में आज यानी 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसा लग रहा है कि अपने घर आया हूं। मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है। लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है। मैं यहां संगठन का काम करता था, चुनाव लड़ाता था लेकिन यहां सिरमौर में इतनी बड़ी रैली मैं खुद कभी नहीं कर पाया…आपका ये प्यार मुझे हमेशा हिमाचली बना कर रखता है।”
उन्होंने कहा, “देश में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। भाजपा-एनडीए की सरकार बननी पक्की हो चुकी है। अब हिमाचल 4-0 से हैट्रिक लगाएगा। हम देवभूमि के लोग हैं हमारी एक भी चीज कभी बेकार नहीं जाने देते। तो कोई हिमाचली अपना वोट बेकार जाने देगा क्या? वे उसे ही वोट देगा जिसकी सरकार बनेगी।”
\’कांग्रेस की शासन में पाकिस्तान सिर पर चढ़कर नाचता था\’-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ राज्य है। हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं। मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा।” पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “आपने कांग्रेस का दौर देखा है। जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी। उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था। कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी। लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा।”
कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान कहा, \”जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी… तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे। कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन भीतर आ जाएगा। ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती।\” पीएम ने आगे कहा, \”… हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है। मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता। लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती। कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है, कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है। ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती।\”