केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया। इस मीटिंग के बाद चौहान ने मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ही मंत्र है कि झारखंड को कुशासन से मुक्त करना है और संकल्प के साथ कार्यकर्ता पूरे राज्य में फैल गए हैं।
शिवराज ने जेएमएम का मतलब बताया
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, “मंत्र एक ही है झारखंड को कुशासन से मुक्त कराना है। भाजपा लाओ, झारखंड बचाओ। क्योंकि जेएमएम का मतलब हो गया है जुर्म, मर्डर और माफिया। ये गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाही और बर्बादी की तरफ ले जा रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि इस भ्रष्ट और माता-बहनों पर अत्याचार करने वाली, वादा करके एक भी ना पूरा करने वाली, बल्कि घुसपैठियों को पनाह देने वाली, खनिजों को लूटने वाले, बालू को बाल्टी में बिकवाने वाली। इस सरकार को उखाड़कर फेंकना बीजेपी का लक्ष्य है। आज कार्यकर्ता संकल्प लेकर पूरे झारखंड में फैल गए हैं।”
कार्यसमिति की बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कार्यसमिति की बैठक में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र कर कहा, “अटल जी ने स्वर्णिम झारखंड का सपना देखा था। पीएम नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे संवारा। लेकिन, हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड को तबाह और बर्बाद कर दिया।”
गौरतलब है कि कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेता और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि झारखंड में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर बीजेपी पूरी तरह एक्टिव हो गई है। झारखंड के शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रभारी और हिमंत बिस्वा सह-प्रभारी है।
Ye Bhi Pade – Squid Game Season-3, जानिए रिलीज डेट और झलकियाँ