इंदौर पौधरोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने काम शुरू हो गया है. यहां 11 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit Sah) लभी पहुंच चुके हैं. इंदौर के रेवती रेंच में 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
इंदौर में पौधरोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record of tree plantation) बनाने की पूरी तैयारी है. यहां 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड असम के नाम था. यहां पर 9.25 लाख पेड़ लगाए गए थे. पौधरोपण के इस महाअभियान में 100 संगठनों के 50 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं और प्रत्येक समाज के आराध्य देव और प्रत्येक संस्था के आदर्श के नाम पर वनों का नाम रखा जाएगा.
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने देश के गृह मंत्री अमित शाह भी इंदौर पहुंच चुके हैं. अमित शाह के स्वागत के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री और भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से पितृ पर्वत के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्हें रेवती रेंज पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होना है.
रेवती रेंज में पौधरोपण के अवसर पर डॉक्टरों की टीम, समन्वयक, पार्षदगण, युवामोर्चा, बीएसएफ, सेना प्रशिक्षण स्कूलों के स्वयंसेवकों की टीम, एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स, कॉलेज छात्र धार्मिक, सांस्कृतिक और गैर सरकारी संगठन के लोग तैनात रहेगें. येलोग व्यवस्था संभालने के साथ व्यवस्थित तरीके से पौधारोपण में मदद करेंगे. पौधरोपण के लिए 10 हजार से अधिक कटर, पानी के डिब्बे, फावड़े, सहायक उपकरण, टीशर्टस, कैप्स आदि नागरिकों को वितरित किए जाएंगे.