महाकुम्भ में नेत्र परीक्षण का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 जनवरी को होगा नेत्र कुम्भ का शुभारंभ

- Advertisement -
Ad imageAd image
World record of eye test will be made in Mahakumbh, Netra Kumbh will be inaugurated on 5th January

महाकुम्भ 2025 कई मायनों में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है। मेला प्राधिकरण की ओर से इस बार विभिन्न श्रेणियों में 4 अलग-अलग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी की गई है, जबकि किसी एक आयोजन में एक साथ सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित होने जा रहा है। यह पहला अवसर होगा जब किसी आयोजन में एक साथ 5 लाख लोगों के नेत्र परीक्षण किए जाएंगे और तीन लाख चश्मे वितरित किए जाएंगे। इसके लिए नागवासुकि के पास सेक्टर 5 में भव्य नेत्रकुम्भ बनकर तैयार है। करीब 10 एकड़ क्षेत्र में स्थापित नेत्र कुम्भ 2025 का शुभारंभ 5 जनवरी को किया जाएगा। इसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालु निशुल्क अपनी आंखों की जांच करा सकेंगे और आवश्यकता होने पर अपने घर लौटकर करीब के अस्पताल में उसका ऑपरेशन भी करा सकेंगे।

वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने की तैयारी
आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रंजन बाजपेई ने बताया कि 5 जनवरी को नेत्र कुम्भ का शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के कर कमलों से होगा, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरांग प्रभु जी महाराज एवं मुख्य वक्ता के रूप में संघ के सह कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले नेत्र कुम्भ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के नेत्र परीक्षण किए गए थे। इस बार इसकी संख्या को दोगुना कर दिया गया है। इस बार तीन लाख चश्मा और 5 लाख ओपीडी का लक्ष्य है। एक दिन में 10 हजार ओपीडी का लक्ष्य है। इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। इस बार का नेत्र कुम्भ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। पिछली बार इसने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई थी और इस बार इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी, जो आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

डॉक्टर्स को मिलेगा घर का खाना
उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष से हमने 240 बड़े अस्पतालों के साथ टाईअप किया है। पूरे भारत के विभिन्न प्रांतों से डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देने के लिए यहां आ रहे हैं। हमारा प्रयास यही है कि लोगों को पुनः ज्योति मिल सके। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स के रहने और उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है। जो जिस प्रांत से आया है, उसको उसके प्रांत का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। डॉक्टर्स के लिए चार बेड की 40 डॉरमेट्री बनाई गई हैं, जबकि महिला डॉक्टर्स के लिए भी अलग से डॉरमेट्री की व्यवस्था है। इन डॉरमेट्रीज में कुल 140 डॉक्टर्स रहेंगे। इसके अतिरिक्त तीर्थयात्रियों के लिए 16-16 बेड की डॉरमेट्री बनाई गई है, जबकि कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 बेड की डॉरमेट्री निर्मित की गई है।

अच्छी और ब्रांडेड क्वालिटी के चश्मों का होगा वितरण
आयोजन में क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब 10 एकड़ में नेत्र कुम्भ निर्मित हुआ है। इसमें कुल 11 हैंगर बनाए गए हैं। पिछली बार सिर्फ 5 हैंगर थे। यहां सुव्यवस्थित तरीके से नेत्र जांच की जाएगी। एक बड़ा हैंगर बनाया गया है, जहां सभी श्रद्धालु जमा होंगे। इसके बाद उन्हें दो अलग-अलग ओपीडी चैंबर्स में भेजा जाएगा, जहां वो अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डॉक्टर्स को दिखा पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के पीछे डॉक्टर्स चैंबर बनाए गए हैं, जिसमें 4-4 डॉक्टर्स और 10-10 ऑप्टोमेस्ट्रिस्ट रहेंगे। यहीं पर एक मेडिसिन काउंटर और एक रेफरल काउंटर रहेगा। यहां से चश्मे के लिए रेफर किया जाएगा। चश्मे का अलग ब्लॉक बनाया गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी इंश्योर किया गया है कि लोगों को बहुत अच्छी क्वालिटी के चश्मे प्राप्त हो सकें। इस बार हमने चश्मा वितरण के लिए सिर्फ एक ही वेंडर को हायर किया है और उसे अच्छे से अच्छी क्वालिटी का चश्मा देने की रिक्वेस्ट की है। ये वेंडर लगभग सभी बड़ी कंपनियों को अपने चश्मे प्रोवाइड कराता है।

इच्छुक लोग नेत्र दान भी कर सकेंगे
आयोजन समिति में शामिल दिल्ली के सुनील कुमार सिंह ने बताया कि नेत्र कुम्भ में नेत्र दान करने वालों के लिए भी एक शिविर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रयागराज में सम्राट हर्षवर्धन जी अपना सर्वस्व दान कर देते थे, उसी से प्रेरित होकर पूरे प्रदेश और देश से दानवीर यहां आते हैं। हमारे यहां अंधता के लगभग डेढ़ करोड़ लोग हैं। इनमें से तमाम लोग ऐसे हैं, जिनके कार्निया खराब हो गए हैं। उनको कार्निया की आवश्यकता है। हमसे बहुत छोटा देश श्रीलंका पूरी दुनिया को कार्निया देता है। हमने संकल्प लिया है कि हम यहां भी नेत्रदान का एक शिविर लगाएंगे और उसमें जो लोग अपने नेत्र दान करने की इच्छा रखते हैं वो यहां नेत्र दान कर लोगों को ज्योति दे सकेंगे। पिछली बार 11 हजार से अधिक लोगों ने नेत्र कुम्भ में नेत्रदान किया था।

Leave a comment
- Advertisement -
Ad imageAd image

World Boxing Cup 2025: हितेश, सचिन और मीनाक्षी की धमाकेदार जीत, भारत ने किया शानदार आगाज

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में भारत ने शानदार आगाज करते हुए अपनी

World Boxing Cup 2025: हितेश, सचिन और मीनाक्षी की धमाकेदार जीत, भारत ने किया शानदार आगाज

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में भारत ने शानदार आगाज करते हुए अपनी

WWE Raw रिजल्ट्स 1 जुलाई 2025: नए चैंपियन, Evolution में बड़ा मैच, CM Punk की वापसी

स्थान: PPG Paints एरीना, पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनियाकमेंट्री टीम: माइकल कोल और कोरी ग्रेव्सरिंग

MS Dhoni ने ‘Captain Cool’ ट्रेडमार्क कराया रजिस्टर, हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद बड़ा कदम

नई दिल्ली | 1 जुलाई 2025भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और

8 दिन में 100 ग्राम सोना ₹34,900 सस्ता, 1 जुलाई को बाजार में क्या होगा?

भारत में जून का महीना सोने के कारोबार के लिए घाटे वाला

छत्तीसगढ़ की 25 बड़ी खबरें: शराब घोटाले से शिक्षा हब तक, जानें 1 जुलाई 2025 की टॉप न्यूज़

1. कवासी लखमा पर चार्जशीट दाखिल शराब घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री

बड़ा हादसा टला: गड्ढे की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा

रिपोर्टर: संजू जैन ट्रक-शॉप मुठभेड़, परिवार महफूज़ सोमवार की सुबह, सरिया से

धनबाद : नई शराब नीति लागू, आज रात से सभी शराब दुकानें बंद

रिपोर्टर: संजू जैन (बेमेतरा) क्यों लाई गई यह व्यवस्था? वर्तमान स्थिति और

झारखंड: लगातार हो रही बारिश पर सीएम सोरेन ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने एक्स के माध्यम से राज्यवासियों से कहा

कटघोरा: ओड़िशा से लाई गई गांजा तस्करी में प्रेमी‑प्रेमिका समेत 3 गिरफ्तार

रिपोर्टर: वैभव चौधरी सार: प्यार हुआ पर नशा भी... कटघोरा पुलिस ने

धमतरी : बैंक से निकल रही वृद्ध को लूटने वाले गिरोह का खुलासा

रिपोर्टर: वैभव चौधरी घटना की रूपरेखा 16 जून 2025 को रामेश्वर सतनामी

बेमेतरा: सेवा सहकारी समिति के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

लोकेशन: बेमेतरारिपोर्टर: संजू जैन खाद‑बीज की मांग को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन मुद्दा

ब्राउन शुगर तस्करी का मास्टरमाइंड सासाराम (बिहार) से गिरफ्तार

लोकेशन: मुंगेलीसंवाददाता: सुधेश पांडेय ऑपरेशन बाज में बड़ी सफलता मुंगेली पुलिस ने

जबलपुर में दोस्ती का खौफनाक अंत: युवती पर एसिड अटैक, 50% तक झुलसी

BY: Yoganand shrivastva जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक दिल दहला

लोरमी: हत्या का खुलासा, आरोपियों ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

लोकेशन: लोरमी, मुंगेली संवाददाता: सुधेश पांडेय घटना का सार लोरमी थाना क्षेत्र

मणिपुर में खौफनाक वारदात: कार सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

BY: Yoganand Shrivastva इंफाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार को हुई