जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रख कार्य करें -कलेक्टर

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

BY: Yoganand Shrivastva

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के डिस्ट्रिक्ट लेवल ओरियंटेशन में कहा कि जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए मैदानी स्तर पर कार्य करना ही हमारा लक्ष्य है। जनजातीय विकास और परिर्वतन के लिए व्यक्तियों और संस्थानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किये गये आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत ग्राम स्तर पर ऐसे लोगों का समूह बनाया जायें, जो जनजातीय समुदाय की परम्पराओं, संस्कृति से जुडकर उनके उत्थान के लिए कर्तव्य परायणता के साथ अपनी भूमिका निभायें। वे आज आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के समस्त एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत और सभी लाइन डिपार्टमेंट के जिला अधिकारियों को जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में आदि कर्म योगी रेस्पोन्सिव गर्वेनेस प्रोग्राम अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अवसर पर जिले के सभी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि मैदानी स्तर पर प्रत्येक गांव में 10 से 15 लोगों का ऐसा समूह तैयार किया जायें, जो जनजातीय समुदाय को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिलाते हुए ग्राम के समग्र विकास का एक्शन प्लान तैयार कराएं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करें। सभी विभाग आपस में समन्वय कर कार्य करें तथा अपनी-अपनी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पहल सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि शासन का यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों में सुशासन को मज़बूत बनाने की एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसके अंतर्गत ग्राम स्तर तक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए एक व्यापक पहल है, यह अभियान जिले के जनजातीय बाहुल्य 73 ग्रामों में संचालित होगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में 10 से 15 वॉलेटियर्स को प्रशिक्षित कर आदिसाथी और आदि सहयोगी के रूप में चिन्हित किया जायेंगा, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आजीविका सहित बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए कार्य करेंगे।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब 8 से 10 सितंबर तक ब्लॉक मास्टर्स ट्रेनर्स का एवं उसके उपरांत ब्लॉक स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण 12 से 15 सितंबर के मध्य ब्लॉक लेवल के अधिकारियों का आयोजित किया जायेगा। विलेज लेवल वर्कशॉप 17 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें ग्राम स्तर के वॉलेटियर्स को ग्राम एक्शन प्लान बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से 7-7 विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि जिला स्तर पर आदि कर्मयोगी सेल का गठन भी किया गया है,

जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में बनेगे सेवा केन्द्र, जिले के 73 गांव शामिल

जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए आदि कर्मयोगी अभियान देश के 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 550 से ज्यादा जिलों और 3 हजार ब्लॉको के 1 लाख से ज्यादा जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में इसका संचालन किया जा रहा है, सागर जिले में केसली ब्लॉक के 31, देवरी के 13, रहली के 9 शाहगढ़ के 6, बंडा के 5, राहतगढ़ के 3 सागर, जेसीनगर के 2-2 तथा बीना एवं खुरई के एक एक गांव कुल 73 ग्राम शामिल है, प्रत्येक गांव में शासन से जुडी योजनाओं की सेवाओं को ओर अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से आदि सेवा केन्द्र बनाये जायेगे। अभियान के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर आदि कर्मयोगी, विकासखण्ड स्तर पर आदि सहयोगी तथा ग्राम स्तर पर आदि साथी के नाम से जिला, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी रहेगे। ग्राम लेबल पर आदि साथी के रूप में चिन्हित किये जाने वाले वॉलेटियर्स में सेवारत अथवा सेवा निवृत्त सरकारी अधिकारी, जनजातीय युवा नेता, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पारम्पारिक ज्ञान के धारक और स्वयंसेवक शामिल होंगे, जो जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।

MP news : वेदर इन्फोर्मेशन नेटवर्क से किसानों को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP news: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में

Satna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना में 652 करोड़ 54 लाख रूपये के विकास कार्यो की देंगे सौगात

Satna news: अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे लोकार्पण मुख्यमंत्री

AbhyudayaMP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पोस्टर लांच

AbhyudayaMP: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती 12 जनवरी

Maharashtra news: नगर अध्यक्ष चुने जाते ही जश्न में उड़ाए नोट, वीडियो वायरल होने से उठा सवाल

Maharashtra news: बुलढाणा जिले के मलकापुर में कांग्रेस के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष

Gwalior news: हाईकोर्ट के लिए शासकीय अधिवक्ताओं की नई नियुक्तियां घोषित

Gwalior news: हाईकोर्ट में शासकीय मामलों की पैरवी के लिए विधि विभाग

Hajaribagh News: वीर बाल दिवस श्रद्धा से मनाया गया, गुरु नानक पार्क में वीर साहिबजादों को किया नमन

रिपोर्ट- रुपेश सोनी Hajaribagh News: शुक्रवार को हजारीबाग स्थित गुरु नानक पार्क

Uttarakhand News: नैनीताल गुरुद्वारे में सीएम धामी टेका मत्था, साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

रिपोर्ट- भुवन सिंह ठठोला Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Bokaro News: पेसा कानून की मूल भावना पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा

Bokaro News: झारखंड सरकार द्वारा कैबिनेट से पेसा कानून को राज्य में

Indore news: इंदौर में देर रात युवक की चाकू से हत्या, दिन के विवाद का शक

रिपोर्टर: देवेंद्र जायसवाल Indore news: के आजाद नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार