साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इन दिनों सुर्खियों में हैं। इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी प्राइवेट रखा था। लेकिन इनके डेटिंग करने के रूमर्स काफी समय से था। कपल ने इस महीने के शुरूआत में सगाई करके दुनिया के सामने अपने संबंध के बारे में बता दिया था। अब दोनों स्टार्स को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कपल की शादी की तारीख और वेन्यू को लेकर जानकारी सामने आई है।
कपल कब कर रहा है शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला या तो इस साल के अंत या मार्च 2025 में शादी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कपल के वेडिंग वेन्यू के ऑप्शन में राजस्थान टॉप पर है। खबरें ये भी है कि चैतन्य और शोभिता अपनी शादी की सेरेमनी के लिए मध्य प्रदेश और विदेशों में भी डेस्टीनेशन सर्च कर रहे हैं। गौरतलब है कि नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साउथ की ही एक्टेस सामंथा रुथ प्रभु से गोवा में शादी की थी। हालांकि अब इन दोनों का तलाक हो चुका है।
शादी को लेकर जल्दबाजी नहीं- नागार्जुन
नागार्जुन अपने बेटे नागा चैतन्य को मूव ऑन करता देख खुश हैं। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, “तुरंत नहीं। “हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला किया क्योंकि यह एक शुभ दिन था, और चूंकि चैतन्य और शोभिता को पूरा यकीन है कि वे शादी करना चाहते हैं, हमने कहा, चलो करते हैं।”
तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने आगे कहा कि नागा और सामंथा के अलग होने के फैसले के बाद चैतन्य ‘उदास’ थे। “चैतन्य को फिर से खुशी मिल गई है। वह बहुत खुश है। तो मैं भी हूं! परिवार के लिए आसान समय नहीं रहा है। सामंथा से सैपरेशन ने उन्हें बहुत उदास कर दिया था। मेरा बेटा अपने इमोशनंस किसी को नहीं दिखाता। लेकिन मैं जानता था कि वह नाखुश था। उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखने के लिए…शोभिता और चाय एक वंडरफुल जोड़ी हैं। नागार्जुन ने कहा, वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।”