बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में हुए धमाके की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो अफसरों ने उतनी ही गंभीर धाराओं में आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। सात आरोपियों के खिलाफ सिरौली थाने में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को आतिशबाज नासिर शाह को जेल भेजा गया है।
घर में विस्फोटक से हुए धमाके के मामले में सिरौली थाने से हटाए गए इंस्पेक्टर रवि कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें घर का मालिक रहमान शाह, रहमान का बेटा वाहिद, सिरौली के कौआटोला निवासी दामाद नासिर व उसके चार भाई नाजिम, हसनैन, अहमद मियां व मोहम्मद मियां को नामजद कराया गया है।
बेटी दामाद ने रखा था विस्फोटक
इंस्पेक्टर ने जिक्र किया है कि रहमान शाह के घर में उसके दामाद नासिर व बेटी सितारा ने भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ था। इस विस्फोटक में उस वक्त धमाका हो गया जब आरोपी यहां बिना लाइसेंस व अनुमति के अवैध भंडारण या निर्माण कर रहे थे। इस विस्फोट की वजह से आसपास के घर भी गिर गए थे। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल सितारा ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। वह टीबी का मरीज है, घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी लेकिन पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराकर उसे जेल भेज दिया है। रहमान शाह, उसकी पत्नी छोटी बेगम व बेटी फातिमा का उपचार जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी में चल रहा है।
इनकी हुई थी मौत
बुधवार शाम को रहमान शाह के घर में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें पांच घर खत्म हो गए थे। मलबे में दबने से रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम (44) व पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना (28) की मौत हो गई। मलबे से एक अन्य अज्ञात महिला का शव मिला था। इसकी शिनाख्त निकहत उर्फ नीना के तौर पर हुई।
धमाके के बाद तबस्सुम के दो बेटे हसन (4) व शहजान (5) लापता थे। देर रात मलबा हटाने के बाद दोनों के शव बरामद हुए। वहीं गंभीर घायल सितारा समेत चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार को सितारा ने भी दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या छह हो गई।