दरअसल घटना 29 मार्च सुबह 10:55 की है जब पालम विहार बी ब्लॉक में रहने वाले परमीत यादव अपने घर से बाहर निकले और कुछ देर के बाद ही उनकी मां गाय को रोटी देने के लिए सड़क की ओर चली गई घर के बाहर उनकी 87 उम्र दादी बैठी हुई थी। जिसको देखकर दो महिलाएं आई और मालिश करने के बहाने बात करने लगी उनमें से एक महिला घर के अंदर गई और अलमारी खंगाल कर 20 तोले सोने की ज्वेलरी चुराकर बाहर आ गई। गाय को रोटी देकर जब परमिट की मां घर पहुंची तो उन्होंने अपनी सास के साथ दो औरतों को खड़ा देखा और उनसे पूछा तो दोनों आरोपी महिलाओं ने बताया कि वो दोनों बुजुर्ग के पैरों की मालिश के लिए आई है। उसके बाद परमिट की मां बेसुध होकर घर में सो गई जब उठी तो अलमारी खुली हुई थी।
सीसीटीवी में क्या तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से दो महिलाएं पालम विहार के इस इलाके में घूम रही हैं और लोगों को बातों में उलझा कर उनके घर पर हाथ साफ कर जाती है। परमिट यादव ने बताया कि उनके घर से तकरीबन 20 तोले सोने की ज्वेलरी चोरी करके ले गए हैं। अलमारी में सोने की चैन, कड़े और सोने के हार भी थे जिसे चुराकर दो महिलाएं भाग गई।पीड़ित की माने तो दोनों ही आरोपियों ने उनके घर के आसपास के सभी घरों में दस्तक दी थी और गरीब बताते हुए मदद की बात भी कही थी। हालांकि ज्यादातर घरों में कोई नहीं था तो इसलिए वह किसी और घर में वारदात को अंजाम नहीं दे सकी। पीड़ित ने बताया कि आसपास इसकी जानकारी पहुंची तो पता चला के ऐसी ही दो महिलाएं पिछले कुछ महीना पहले सुनार की दुकान पर ज्वेलरी बेचने के लिए पहुंची थी।
गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्राइम ब्रांच की टीम भी इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है। लेकिन जिस तरह से आरोपी महिलाओं ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है उससे पूरे इलाके में डर का माहौल है। पीड़ित ने भी खुद अपने आसपास के लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है। गुरुग्राम से संवाददाता अनुज पांचाल की रिपोर्ट।