रिपोर्ट: उपेंद्र कुमावत
धार: मामला धार जिले के कुक्षी थानांतर्गत ग्राम कापसी का हे जहां फरियादी भगवान पिता भूरा निवासी ग्राम कापसी ने 30 सितंबर को कुक्षी थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर भाभी ललिता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर एक लाख नगद एवं नौ लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण लूट कर ले गए जिस पर कुक्षी थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने स्वयं कमान संभालते हुए एसडीओपी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट डॉग स्क्वाड ओर साइबर टीमों की मदद से जांच में आए साक्ष्यों के आधार पर गांव के ही रवि राठौड़ एवं पवन राठौड़ को पूछताछ के लिए लाया गया जहां पुलिस ने वैज्ञानिक ओर मनोवैज्ञानिक तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की जिसमे आरोपियों ने बताया कि उन्हें फरियादी के घर करोड़ों रुपए होने की सूचना मिली थी जिससे उनके मन में लालच आया और उन्होंने अपने अन्य साथियों को एक दिन पूर्व घटना स्थल की रेकी करवाई जिसके बाद 30 सितंबर की रात्रि को नवरात्रि होने से घर के सभी लोग पास के मंदिर में आरती के लिए निकल गए और घर में फरियादी की भाभी ललिता बाई अकेली घर में थी जिसका फायदा उठाते हुए आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने लुट के मुख्य मास्टर माइंड कानालाल उर्फ दाऊ से लुट के आभूषण जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया वही तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिन्हें पुलिस ने जल्द पकड़ने की बात कही गिरफ्तार आरोपियों को अभी रिमांड लेकर पूछताछ जारी है इस उल्लेखनीय सफलता के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने कुक्षी पुलिस को 10 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की





