Mohit Jain
बीते सोमवार को दलाल स्ट्रीट में नरमी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार (BSE) का सेंसेक्स 331.21 अंक गिरकर 84,900.71 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 108.65 अंक गिरकर 25,959.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 521 अंक तक लुढ़का था।
सेंसेक्स और निफ्टी में प्रमुख कंपनियों की स्थिति
सेंसेक्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट रही। वहीं टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे।

तेजी के संकेत दिखा रहे शेयर
Asahi Ind Glass, Mahindra Finance, PTC Industries, Eicher Motors, Federal Bank, AU SFB और Shriram Finance में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है, जो तेजी का संकेत देता है।
मंदी के संकेत वाले शेयर
Reliance Infra, Advent Hotels, Chambal Fertilisers, Deepak Nitrite, Tejas Networks, Suven Pharma और Birgade Enterprises के शेयरों में MACD ने मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि इन स्टॉक्स में अब गिरावट शुरू हो सकती है।





