BY: Yoganand Shrivastva
खजुराहो/आगरा। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगरा दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में जितने भी मुस्लिम हैं, वे सभी कन्वर्टेड (धर्मांतरित) हैं, जबकि असली मुस्लिम दूसरे देशों में रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोगों के पूर्वज सनातनी थे।
दरअसल, शनिवार को आगरा में धीरेंद्र शास्त्री का राज देवम गार्डन में कार्यक्रम होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने भीड़ अधिक होने के कारण आखिरी समय में इसकी अनुमति रद्द कर दी। करीब 5 हजार लोगों की क्षमता वाले स्थल पर 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए थे। इसके चलते सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, “आज श्री हनुमान जी का चरित्र गायन होना था, लेकिन भारी भीड़ के कारण अनुमति निरस्त कर दी गई। हम जल्द ही आगरा में वापस आएंगे और कथा करेंगे।” उन्होंने बताया कि वे इस समय यजमान पुष्कलजी के घर पर रुके हुए हैं।
7 नवंबर से शुरू होगी 170 किमी की पदयात्रा
धीरेंद्र शास्त्री ने घोषणा की कि वे 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” निकालेंगे। यह यात्रा 10 दिन चलेगी और 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा विदेशी ताकतों द्वारा “लव जिहाद, लैंड जिहाद” जैसे षड्यंत्रों के खिलाफ होगी।
उन्होंने कहा, “हम तलवार से नहीं, विचारों से युद्ध करेंगे। हमें हिंदू राष्ट्र लोगों के दिलों में चाहिए, कागजों पर नहीं। कट्टर हिंदुत्व का अर्थ किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति को बचाना है।”
पिछली पदयात्रा में जुटे थे लाखों लोग
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक 160 किमी लंबी पदयात्रा निकाली थी, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने हर मंच से हिंदू एकता का संदेश दिया और सनातन संस्कृति की रक्षा का आह्वान किया।