BY: Yoganand Shrivastva
हरिद्वार | रविवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9:15 बजे मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह दुर्घटना मंदिर में अत्यधिक भीड़ के कारण हुई।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंदिर की सीढ़ियों पर करंट फैलने की अफवाह फैल गई थी। इससे श्रद्धालुओं में अचानक घबराहट फैली और लोग तेजी से भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने जानकारी दी कि हादसे में कुल 35 लोग घायल हुए थे, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 6 की जान नहीं बच सकी, जबकि बाकी का इलाज जारी है।
मनसा देवी मंदिर का परिचय:
यह मंदिर हरिद्वार की शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है और बिल्व पर्वत पर बसा है। हर-की-पौड़ी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद यह मंदिर हिंदू श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां तक पहुंचने के लिए लोग 1.5 किलोमीटर की चढ़ाई तय करते हैं या फिर रोपवे का सहारा लेते हैं।
इस हादसे ने एक बार फिर से धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सुरक्षा उपायों की जरूरत को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था मजबूत करने की बात कही है।